दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि - tribute to martyrs of Kargil

कारगिल विजय दिवस की 22वी वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने युद्ध के शहीदों को नमन किया और उनकी बहादुरी को सलाम किया. पीएम ने कहा कि कारगिल युद्ध के शहीदों की बहादुरी देशवासियों को हर दिन प्रेरित करती है. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

कारगिल विजय दिवस
कारगिल विजय दिवस

By

Published : Jul 26, 2021, 9:20 AM IST

Updated : Jul 26, 2021, 10:07 AM IST

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कारगिल विजय दिवस की 22वी वर्षगांठ पर पाकिस्तान के साथ हुए इस युद्ध के शहीदों को याद किया और कहा कि उनकी बहादुरी हर दिन देशवासियों को प्रेरित करती है.

पीएम ने ट्वीट किया, 'हम उनके बलिदानों को याद करते हैं. हम उनकी बहादुरी को याद करते हैं. आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर हम उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए कारगिल में अपने आप को न्योछावर कर दिया. उनकी बहादुरी हमें हर दिन प्रेरणा देती है.'

प्रधानमंत्री ने पिछले साल मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की एक कड़ी में कारगिल के शहीदों के बारे में देशवासियों से विस्तार से संवाद किया था. उन्होंने अपने ट्वीट के साथ इस संवाद की कुछ झलकियां भी साझा की.

रक्षा मंत्री राजनाथ ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की
वहीं, कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पहले सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया, नेवी के वाइस चीफ वाइस एडमिरल जी. अशोक कुमार और CISC के वाइस एडमिरल अतुल जैन ने दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

यह भी पढ़ें- कैप्टन मनोज पांडेय के अदम्य साहस को सलाम, सिर पर गोली खाकर फहरायी थी विजय पताका

भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच 1999 में कारगिल के पहाड़ों पर जंग हुई थी और बाद में भारत ने कारगिल की पहाड़ियां फिर से अपने कब्ज़े में ले ली थीं. इस लड़ाई की शुरुआत तब हुई थी, जब पाकिस्तानी सैनिकों ने कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर घुसपैठ करके वहां अपने ठिकाने बना लिए थे.

Last Updated : Jul 26, 2021, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details