श्रीनगर:भारतीय सेना ने मंगलवार को श्रीनगर में कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) की 23वीं वर्षगांठ मनाई. जहां सबसे बड़ा समारोह लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के द्रास इलाके में आयोजित किया गया, वहीं सेना ने श्रीनगर में कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक समारोह का आयोजन किया. सेना द्वारा जारी एक बयान में एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, 'करगिल युद्ध धैर्य, दृढ़ साहस और भारतीय सैनिकों के अदम्य संकल्प की गवाही है, जिन्होंने सबसे दुर्गम इलाकों में से एक में प्रतिकूल मौसम के दौरान यह लड़ाई लड़ी.'
प्रवक्ता ने कहा, '23वें करगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में, उत्तरी कमान के तत्वावधान में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसका समापन 26 जुलाई 2022 को हुआ.' प्रवक्ता ने बताया कि करगिल के मुख्य कार्यकारी काउंसिलर फिरोज अहमद खान मुख्य अतिथि थे और उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी मंगलवार के कार्यक्रम के मुख्य मेजबान थे.
प्रवक्ता ने बताया कि इन कार्यक्रमों में दो साइकिल रैलियां शामिल थीं, जिनमें से एक सियाचिन से करगिल युद्ध स्मारक तक और दूसरी दिल्ली से द्रास तक आयोजित की गई. दोनों भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना की संयुक्त पहल के तहत आयोजित की गईं. इस साल दो मोटरसाइकिल अभियान भी आयोजित किए गए. एक अभियान दिल्ली से द्रास तक का था जिसे थल सेनाध्यक्ष ने रवाना किया था. दूसरा अभियान तुरतुक से द्रास तक का था. सियाचिन से द्रास तक सूफिया का अल्ट्रा-मैराथन और बछेंद्री पाल तथा उनकी टीम द्वारा पर्वत अभियान का भी आयोजन हुआ जिसने 37 दर्रों को पार करते हुए अरुणाचल प्रदेश से द्रास तक का सफर पूरा किया .