दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : कारगिल विजय ज्योति कुपवाड़ा के द्रुगमुल्ला पहुंची - Hajipir Brigade War Memorial

कारगिल विजय ज्योति के द्रुगमुल्ला पहुंचने पर बाइक रैली निकाली गई. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई.

Kargil Vijay Jyoti reached Drugamulla in Kupwara
कारगिल विजय ज्योति कुपवाड़ा के द्रुगमुल्ला पहुंची

By

Published : Jul 8, 2022, 7:18 PM IST

श्रीनगर : कारगिल विजय ज्योति गुरुवार को द्रुगमुल्ला पहुंची. बता दें कि कारगिल विजय ज्योति को 18 जून को उधमपुर से झंडी दिखाकर रवाना किया गया था. यहां पहुंचने के बाद विजय ज्योति को हाजीपीर ब्रिगेड युद्ध स्मारक पर लाया गया. इस दौरान विभिन्न सैन्य अफसरों के अलावा गणमान्य नागरिक, महिलाएं और स्कूली बच्चों ने मार्ल्यापण किया.

कारगिल विजय ज्योति का भव्य स्वागत किया गया

इस अवसर पर कार्यक्रम में करीब 500 लोगों ने भाग लिया. वहीं आर्मी गुडविल स्कूल त्रेहगाम, एजीएस वेन, रहमत आलम प्राइवेट स्कूल के अलावा दो प्रसिद्ध कराटे संस्थानों के स्कूली बच्चों ने भी बाइक रैली में भाग लिया.

कारगिल विजय ज्योति को सैन्य अफसर व जवानों ने दी सलामी

इस दौरान प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों के आर्कषण का केंद्र रहे. यहां के बाद कारगिल विजय ज्योति तंगधार, केरन, मच्छल और डावर तक जाएगी.

ये भी पढ़ें - Indian Military Academy: POP से पहले डिप्टी कमांडेंट परेड, 377 कैडेट्स ने चीफ इंस्ट्रक्टर को दी सलामी

ABOUT THE AUTHOR

...view details