दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर: कारगिल विजय ज्वाला पहुंची वुसन

इस वर्ष आपरेशन विजय की 23वीं वर्षगांठ है. कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है. जम्मू कश्मीर के वुसन में कारगिल विजय ज्वाला के सम्मान मे समारोह का आयोजन किया गया.

KARGIL VICTORY FLAME MARCH AT WUSSAN
जम्मू कश्मीर: कारगिल विजय ज्वाला पहुंची वुसान

By

Published : Jul 17, 2022, 8:22 AM IST

Updated : Jul 17, 2022, 9:11 AM IST

श्रीनगर:कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है. इसी दिन भारत के जांबाज सैनिकों ने पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध में जीत का परचम लगराया था. विजय दिवस 26 जुलाई 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान कर्तव्य की पंक्ति में भारतीय सेना के सभी रैंकों द्वारा दिखाई गई वीरता और सर्वोच्च बलिदान के सम्मान में मनाया जाता है.

कारगिल विजय ज्वाला

कारगिल विजय ज्वाला मातृभूमि के लिए वीरता और बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि का प्रतीक है. कारगिल विजय दिवस को लेकर कारगिल विजय ज्वाला 16 जुलाई 2022 को वुसन पहुंची. वुसन जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के पट्टन प्रखंड में एक गांव है. गुरेज ब्रिगेड के वुसन बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर को विजय ज्वाला सौंपी गयी. इस कार्यक्रम में सीएपीएफ, जेकेपी, एनसीसी कैडेट, छात्र, शिक्षक, युवा, नागरिक गणमान्य व्यक्ति, पूर्व सैनिक और वीर नारियों ने भाग लिया.

कार्यक्रम का आयोजन

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: FAA भर्ती प्रक्रिया खत्म करने पर विचार के खिलाफ अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

विजय मार्च में भाग लेते हुए इसे गौरव के दुर्लभ क्षणों में से एक बना दिया और बाद में कंगन में माल्यार्पण समारोह के दौरान कारगिल युद्ध के बहादुरों को श्रद्धांजलि दी गयी. गौरतलब है कि ये लड़ाई भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर हुई थी. जिसकी शुरुआत पाकिस्तानी सैनिकों ने की. इन्होंने भारतीय हिस्से में घुसपैठ कर अपने ठिकाने बना लिए थे, लेकिन आखिर में भारत ने इन्हें खदेड़ दिया था.

Last Updated : Jul 17, 2022, 9:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details