गुवाहाटी : कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (Karbi Anglong Autonomous Council) के चुनाव से पहले हिंसा शुरू हो गई है. शनिवार देर रात बदमाशों ने सरूपथर निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार कदोम तेरांगपी के ऑफिस में आग लगा दी. भाजपा ने एक निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थक पर आगजनी का आरोप लगाया है. कार्बी आंगलोंग पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगजनी की घटना की जांच शुरू कर दी है.
कार्बी आंगलोंग ऑटोनॉमस काउंसिल की 26 सीटों के लिए 8 जून को वोटिंग होगी. मगर इससे पहले उम्मीदवारों के समर्थक उग्र हो रहे हैं. आरोप है कि शनिवार देर रात एक निर्दलीय कैंडिडेट के समर्थकों ने बीजेपी उम्मीदवार कदोम तेरांगपी के ऑफिस पर हमला बोला और उसमें लगा दी. स्थानीय विधायक नुमाल मोमिन ने आरोप लगाया कि आगामी चुनाव में हार के डर से एक निर्दलीय उम्मीदवार और उसके सहयोगियों ने गुंडागर्दी की और आगजनी की घटना को अंजाम दिया. भाजपा की लोकप्रियता के कारण विरोधी पार्टी के उम्मीदवारों पर हमले किए हैं. कार्बी आंगलोंग पुलिस के मुताबिक, इस घटना के बाद एक शिकायत दर्ज कर ली गई है और घटना के दोषियों पर 24 घंटे के भीतर मामला दर्ज किया जाएगा.