करौली.जिले में बवाल के बाद शांति स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से लगातार कवायद जारी है. जिले में आज कर्फ्यू (Curfew in Karauli) का तीसरा दिन रहा और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. इसके अलावा रात 12 बजे तक नेटबंदी होने की वजह से भी आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उधर, लगातार अफवाहों का दौर जारी है, जिससे लोग भयभीत हैं. कर्फ्यू के तीसरे दिन करौली में लोगों को जरूरत की चीजें डोर टू डोर उपलब्ध कराई गई. इलाकों में गश्त बढ़ाने के साथ ही पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रही है.
शहर में हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में हिंदू समाज करौली के तत्वावधान में शहर की सड़कों पर शनिवार को निकाली जा रही रैली के बाद दो पक्षों में पथराव के बाद बवाल हो गया था. शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए गए थे, जिसके बाद आज तीसरे दिन सोमवार को करौली की सड़कें वीरान रहीं. इसके अलावा करौली में नेंटबंदी होने की वजह से भी आम जन को परेशानी हो रही है. जिला प्रशासन की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सरकारी कार्यालयों में कार्मिकों को आने जाने के लिए अपना आई कार्ड दिखाकर जाने की छूट दी गई. ऐसे में कर्मचारी दफ्तर जाते भी दिखाई दिए.
बोर्ड परीक्षार्थियों परीक्षा देने जाने की छूट, रसद सप्लाई भी की गई-दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र दिखाकर परीक्षा देने जाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से जाने की अनुमति दी गई थी. जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि करौली में शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए शहर के प्रबुद्ध जनों के साथ लगातार बैठकें आयोजित की जा रही हैं. लोगों से शांति की भी अपील की जा रही है. शहर में कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती भी बरत रही है. आमजन को दूध और दैनिक चीजों की सप्लाई के लिए जिला रसद अधिकारी के नेतृत्व में सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक डोर टू डोर आमजन को रसद सामग्री उपलब्ध कराई गई.