कर्नाटक-महाराष्ट्र मुद्दा : सीएम ने कहा, हमारा स्टैंड संवैधानिक और कानूनी - Karanataka Maharashtra border row
कर्नाटक-महाराष्ट्र मुद्दे पर सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि आज उच्चतम न्यायालय सीमा मुद्दे की सुनवाई करेगा. हमारे राज्य का रुख स्पष्ट है.
Etv Bharat
बेंगलुरु : कर्नाटक-महाराष्ट्र मुद्दे पर सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि आज उच्चतम न्यायालय सीमा मुद्दे की सुनवाई करेगा. हमारे राज्य का रुख स्पष्ट है. महाराष्ट्र का आवेदन पोषणीय नहीं है. हमारे वकीलों ने यही तर्क दिया है. हमारा स्टैंड संवैधानिक और कानूनी है.