नई दिल्ली : कर्णम मल्लेश्वरी (Karanam Malleswari) को दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का कुलपति नियुक्त किया गया है. दिल्ली सरकार के उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि उपराज्यपाल ने पद्मश्री कर्णम मल्लेश्वरी को दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की पहली कुलपति नियुक्त किया है.
बता दें कि कर्णम मल्लेश्वरी ने 2004 के एथेंस ओलंपिक के बाद खेल को अलविदा कह दिया था. कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक-2000 में पदक जीत इतिहास रचा था. वह भारत के लिए ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला बनी थीं.
करनम मल्लेश्वरी को दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का कुलपति नियुक्त किया गया गत वर्ष एक टीवी कार्यक्रम में कर्णम मल्लेश्वरी ने कहा था कि उन्होंने भारत्तोलन का खेल इसलिए चुना, क्योंकि उनकी बहन भी इस खेल में थीं. उन्होंने कहा था, 'हम जिस स्कूल में जाते थे, उसके पास जिम थी और हमारा देश श्रीकाकुलम भारोत्तोलक के लिए जाना जाता था. मेरी बहन एथलेटिक्स में थी और उनके कोच ने उनसे कहा था कि उनका शरीर भारत्तोलन के लिए एक दम सही है.'
इस कार्यक्रम में मल्लेश्वरी ने कहा था कि अब उनका सपना अपने शिष्यों को ओलंपिक पदक जीतते हुए देखना है. उन्होंने कहा था, 'मैं इस समय अकादमी चला रही हूं. और अब मैं प्रवासी अकादमी भी बना रही हूं, उम्मीद है कि वो अंतरराष्ट्रीय स्तर की हो जिसमें 300 बच्चे आ सकें. मेरा अब एक ही सपना है कि मैंने जो सिडनी में छोड़ दिया था उसे मेरी शिष्याएं पूरा करें और 10 ओलंपिक स्वर्ण पदक जीत कर लाएं.'
(एजेंसी इनपुट के साथ)