दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कपूरथला लिंचिंग केस: पुलिस ने गुरुद्वारा के केयर टेकर को किया गिरफ्तार

पंजाब के कपूरथला में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने गुरुद्वारा के केयरटेकर अमरजीत सिंह गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया है.

Kapurthala incident
कपूरथला लिंचिंग केस

By

Published : Dec 24, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 11:36 AM IST

कपूरथला: पंजाब के कपूरथला में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने गुरुद्वारा के केयरटेकर अमरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

बीते दिनों गुरुद्वारा में धर्मग्रंथ की कथित तौर पर बेअदबी का प्रयास करने के मामले में जिस व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी उसके शव पर घाव के करीब 30 निशान मिले थे, जो संभवत: तलवार से हमले के कारण हुए थे. यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ था.

इसकी पुष्टि वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी नरिंदर सिंह ने की थी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा था कि स्थानीय सिविल अस्पताल के पांच सदस्यीय चिकित्सकों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया है

इस बीच व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर दिया गया था क्योंकि कोई भी उसका शव लेने नहीं आया था. इससे पहले पुलिस ने कहा था कि कपूरथला-सुभानपुर मार्ग पर स्थित निजामपुर गांव के गुरुद्वारा में उन्हें किसी तरह की बेअदबी के 'निशान नहीं दिखे.'

ये भी पढ़ें:कपूरथला बेअदबी: पटना की रहने वाली महिला का दावा- मरने वाला मेरा भाई अंकित है

यह हत्या रविवार को हुई और इससे एक दिन पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में भी इसी तरह की घटना हुई, जहां बेअदबी के कथित प्रयास में एक अन्य व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढे़ं:कपूरथला में निशान साहिब की बेअदबी नहीं चोरी का मामला : पुलिस

इससे पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में संवाददाताओं से कहा कि सरकार हत्या का मामला दर्ज करने पर विचार कर रही है क्योंकि बेअदबी के आरोप के समर्थन में कोई सबूत नहीं मिला है.

जालंधर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया कि अमरजीत सिंह को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। ढिल्लों ने कहा, "अब तक बेअदबी का कोई निशान नहीं मिला है.

उन्होंने कहा, "हमने घटना में पहले से दर्ज प्राथमिकी में संशोधन किया है और धारा 302 (हत्या) तथा 307 (हत्या का प्रयास) को जोड़ा है तथा मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।" उन्होंने कहा कि पुलिस ने करीब 100 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से 25 से 30 हथियारों से लैस थे.

ढिल्लों ने कहा, "वीडियोग्राफी और तस्वीरें हैं (घटना के दिन की)। एक एसएचओ वहां मौजूद था (जब पीड़ित को पीटा जा रहा था, पुलिस गुरुद्वारे पहुंच गयी थी), वह जांच के दौरान उनकी पहचान कर सकेगा तथा कानून का पालन किया जाएगा.

पीड़ित की पहचान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एक मेडिकल बोर्ड ने डीएनए परीक्षण के लिए नमूने लिए हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक ​​शारीरिक पहचान का सवाल है, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के आधार पर अब तक यह संभव नहीं हो पाया है.

इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री चन्नी ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार हत्या का मामला दर्ज करने पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि दर्ज प्राथमिकी में संशोधन किया जाएगा.

Last Updated : Dec 25, 2021, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details