अहमदाबाद :कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल अहमदाबाद के दौरे पर कहा कि गांधीजी अहिंसा की बात करते थे. दूसरी तरफ बीजेपी हिंसा की बात करती है. देश में हिंसा का माहौल फैल रहा है.
गांधीजी एकता की बात करते हैं लेकिन ये लोग भाइयों के बीच कलह पैदा करने की बात करते हैं. गांधीजी ने कहा था कि लोकतंत्रकी शक्ति कुछ लोगों के हाथ में नहीं होनी चाहिए. यहां यह केवल दो लोगों के हाथ में है. गांधीजी सच बोलते हैं, यहां सिर्फ झूठी बातें चल रही हैं.
कपिल सिब्बल ने परोक्ष रूप से मोदी और शाह पर साधा निशाना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और हम लोग लगातार कोशिश कर रहे हैं, मेरी पार्टी भी उनके विचारों पर चलने की कोशिश कर रही है. हमने कभी इस बारे में बात नहीं की कि मोदी क्या कर रहे हैं. भाई-भाई के बीच हमारा कभी झगड़ा नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर में मंदिर को अपवित्र किया गया, मामले की जांच जारी : पुलिस
सिब्बल ने कहा कि हमने यह तय करने के लिए कभी नहीं कहा कि कपड़े और आवास पर लोग कौन हैं. हम कभी किसी को गोली मारने की बात नहीं करते. हमने कभी छात्रों को जेल भेजने की बात नहीं की. इस संबंध में कपिल सिब्बल ने परोक्ष रूप से मोदी और शाह पर तंज कसा.