दिल्ली

delhi

कपिल सिब्बल का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, बोले-सत्ता के सामने अब कानून के कोई मायने नहीं

By

Published : Apr 23, 2023, 7:58 PM IST

Updated : Apr 23, 2023, 10:21 PM IST

पूर्व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल रविवार को मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचे. जहां उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Kapil Sibal big statement
कपिल सिब्बल का मोदी सरकार बड़ा हमला

कपिल सिब्बल का मोदी सरकार बड़ा हमला

इंदौर।सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्ध वकील व पूर्व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने देश में कानून की वर्तमान स्थिति पर बड़ा बयान दिया है. इंदौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कपिल सिब्बल ने स्पष्ट किया है कि देश में अब कोई भी कानून ले लो, जो सत्ता में बैठा है. वह इसका दुरुपयोग कर सकता है. लिहाजा कानून का पालन कराने वाले ही यदि उसकी खिलाफत करने लगे तो कानून कैसा.

सत्ता कर रही कानून का दुरुपयोग:प्रेस कॉन्फ्रेंस में कपिल सिब्बल ने अप्रत्यक्ष रूप से मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. कपिल सिब्बल ने कहा क्रिमिनल प्रोसीजर कोड को ही ले लो. कानून इसलिए बनता है कि लोग पालन ना करें तो सजा होना चाहिए, लेकिन अब कोई भी कानून हो सत्ता द्वारा उसका दुरुपयोग किया जा सकता है. कांग्रेस नेता ने कहा कि राजनीतिक सत्ता भी अब दो खेमे में बट गई है. राज्यों में जो सरकारें गैर भाजपा की है, उनके लिए ईडी के दरवाजे खुले हैं, लेकिन जहां भाजपा की सरकारें हैं वहां ईडी के दरवाजे बंद हैं. इसलिए मैं चाहता हूं कि विपक्ष एकजुट होकर चुनाव जीते.

कुछ खबर यहां पढ़ें

विचारधारा की लड़ाई: कपिल सिब्बल ने कहा कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल मिलकर इस बेरहम बे इंसाफ सरकार को खत्म करे, यही मेरी इच्छा है, क्योंकि हमारी लड़ाई विचारधारा की है. गलत विचारधारा को हटाना जरूरी है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रस्ताव पर फिर राजनीतिक दल ज्वाइन करने के सवाल पर कहा 1 साल पहले ही में वचन दे चुका हूं कि अब मैं कोई पार्टी ज्वाइन नहीं करूंगा. खासकर भाजपा को तो मौत के दिन भी ज्वाइन नहीं करूंगा. उन्होंने कहा अखिलेश यादव ने मेरे लिए पेशकश की. इसलिए मैं सपा को धन्यवाद देता हूं, लेकिन हमेशा स्वतंत्र रहकर विपक्ष को एक साथ लाने के लिए सदैव सक्रिय रहूंगा.

अतीक और अशरफ की मौत का नहीं मिलेगा जवाब: वहीं पूर्व कांग्रेस नेता ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को शर्मनाक बताया है. कपिल सिब्बल ने कहा कि इस घटना पर लोगों को कभी जवाब मिलेगा, इसमें संदेह है. उन्होंने कहा कि सबसे शर्मनाक बात यह है कि कुछ लोग इस हत्या का मजाक उड़ा रहे हैं. इस हत्या का जश्न मना रहे हैं, जैसे कि उन्हें कानून की कोई आवश्यकता नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि गोली मारने के आरोपी अतीक और अशरफ गरीब परिवारों से हैं और ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं, जिससे पता चलता है कि जिन लोगों को शिक्षा या रोजगार नहीं मिल रहा है, वे इस तरह से कार्य कर सकते हैं.

Last Updated : Apr 23, 2023, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details