नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)ने रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि साल 2017 से पहले अब्बा जान (Abba jaan) कहने वाले राशन हजम कर जाते थे. योगी के अब्बा जान वाले बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है. गुस्सा जाहिर करते हुए लोगों ने कहा कि एक समुदाय को टारगेट किया जा रहा है.
आम लोगों ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
‘अब्बा जान’ पर योगी का बयान
योगी आदित्यनाथ कुशीनगर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. अपनी उपलब्धियां गिना रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल में मिलने वाली सुविधाओं की तुलना पिछली सरकारों से करना शुरू किया. उन्होंने भीड़ से पूछा कि अब राशन मिलता है कि नहीं? क्या 2017 से पहले भी ऐसे ही मिलता था? उन्होंने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में तुष्टिकरण की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है. हर गरीब को शौचालय दिया गया. क्या शौचालय देने के लिए किसी का चेहरा देखा गया? अब राशन मिल रहा है न? क्या 2017 से पहले भी मिलता था? तब तो अब्बा जान कहने वाले राशन हजम कर जाते थे. तब कुशीनगर का राशन नेपाल और बांग्लादेश पहुंच जाता था. आज कोई गरीबों का राशन निगलेगा तो जेल जाएगा.