दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP नेता कपिल मिश्रा रांची एयरपोर्ट से लौटाए गए, कहा- अपराधियों को संरक्षण दे रही झारखंड सरकार - हजारीबाग मॉब लिंचिंग

झारखंड के हजारीबाग में मॉब लिंचिंग (Hazaribagh lynching case) के शिकार रूपेश पांडे से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया गया है. उन्हें रांची एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया गया. इसे लेकर बीजेपी नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है.

kapil-mishra
कपिल मिश्रा

By

Published : Feb 16, 2022, 8:11 PM IST

रांची : हजारीबाग में मॉब लिचिंग के शिकार रूपेश पांडे से मिलने पहुंचे भाजपा नेता कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया. एयरपोर्ट प्रबंधन एवं जिला प्रशासन ने उन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकलने से रोक दिया. इसकी जानकारी जैसे ही भाजपा और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को हुई वह विरोध जताने लगे.

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ हिंदू संगठन के भी कई कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर पहुंचे. जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के इस कदम पर विरोध जताया. कार्यकर्ताओं के विरोध जताने के बावजूद कपिल मिश्रा को एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया गया. इस पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार ने जिस तरह से कपिल मिश्रा को एयरपोर्ट पर रोका है, इससे यह पूरी तरह प्रतीत होता है कि राज्य की सरकार अपनी नाकामयाबियों को छुपाना चाहती है.

देखें वीडियो

पूरे घटनाक्रम पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने अपनी नाराजगी जाहिर की. कपिल मिश्रा ने कहा कि सरकार अपराधियों पर लगाम न लगाकर ऐसे हथकंडे अपना रही है. एयरपोर्ट के अंदर से अपना संदेश भेजते हुए भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि मृतक रूपेश पांडे के लिए 14 लाख रुपए मदद के लिए जमा किए गए थे, जो उन्हें उनके परिवार से मिलकर देना था. जिस तरह से सरकार ने रुपेश पांडे के परिवार से मिलने से रोका है, इससे यह प्रतीत होता है कि यह सरकार पूरी तरह से अपराधियों को संरक्षण दे रही है. वही, जिला प्रशासन के निर्देश के बाद भाजपा नेता कपिल मिश्रा एयर इंडिया की 418 फ्लाइट से 1:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

बरही में लागू है धारा 144:रूपेश हत्याकांड के बाद बरही में धारा 144 लागू की गई है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कोई भी व्यक्ति अगर आपसी सौहार्द और शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो जिला प्रशासन उससे सख्ती से निपटेगी. बरही अनुमंडल में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए रैप और जैप के 6 अतिरिक्त कंपनी के तहत 600 बल तैनात गए हैं.

ये भी पढ़ें-एयरपोर्ट पर रोके गए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा, रूपेश पांडेय के परिजनों से मिलने पहुंचे थे रांची

बता दें कि सरस्वती पूजा के विसर्जन के दिन दो गुटों के बीच झड़प में रूपेश नामक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी, जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव है. दो गुट आपस में पिछले कई दिनों से आमने-सामने हैं. पूरे क्षेत्र में प्रशासन के द्वारा अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है और शांति की अपील भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details