रांची : हजारीबाग में मॉब लिचिंग के शिकार रूपेश पांडे से मिलने पहुंचे भाजपा नेता कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया. एयरपोर्ट प्रबंधन एवं जिला प्रशासन ने उन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकलने से रोक दिया. इसकी जानकारी जैसे ही भाजपा और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को हुई वह विरोध जताने लगे.
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ हिंदू संगठन के भी कई कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर पहुंचे. जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के इस कदम पर विरोध जताया. कार्यकर्ताओं के विरोध जताने के बावजूद कपिल मिश्रा को एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया गया. इस पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार ने जिस तरह से कपिल मिश्रा को एयरपोर्ट पर रोका है, इससे यह पूरी तरह प्रतीत होता है कि राज्य की सरकार अपनी नाकामयाबियों को छुपाना चाहती है.
पूरे घटनाक्रम पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने अपनी नाराजगी जाहिर की. कपिल मिश्रा ने कहा कि सरकार अपराधियों पर लगाम न लगाकर ऐसे हथकंडे अपना रही है. एयरपोर्ट के अंदर से अपना संदेश भेजते हुए भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि मृतक रूपेश पांडे के लिए 14 लाख रुपए मदद के लिए जमा किए गए थे, जो उन्हें उनके परिवार से मिलकर देना था. जिस तरह से सरकार ने रुपेश पांडे के परिवार से मिलने से रोका है, इससे यह प्रतीत होता है कि यह सरकार पूरी तरह से अपराधियों को संरक्षण दे रही है. वही, जिला प्रशासन के निर्देश के बाद भाजपा नेता कपिल मिश्रा एयर इंडिया की 418 फ्लाइट से 1:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गए.