दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CM House Bomb Threat: सीएम आवास को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार - CM residence bomb blast threat

तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के आवास को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने कन्याकुमारी से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है. पुलिस इस चीज की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 19, 2023, 2:13 PM IST

चेन्नई :तमिलनाडु के मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे कन्याकुमारी में गिरफ्तार किया और अब उससे आगे की पूछताछ कर रही है. शुक्रवार की देर रात करीब 12.20 बजे चेन्नई साउथ जोन पुलिस कंट्रोल रूम में एक शख्स ने कॉल किया, जिसमें उसने मुख्यमंत्री के आवास को बम से उड़ाने की धमकी दी. बस इतना कहकर उसने कॉल काट दिया. इसके बाद पुलिस उपायुक्त समी सिंह मीना के नेतृत्व में एक टीम ने मामले की जांच शुरू की.

थेनमपेट पुलिस टीम चित्तरंजन रोड स्थित मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के आवास पर पहुंची. वहीं, बम विशेषज्ञ डॉग स्क्वायड भी पहुंचा और करीब एक घंटे तक बम की तलाश की गई. लेकिन कहीं भी बम का पता नहीं चला और यह साबित हो गया कि बम की धमकी मात्र एक अफवाह थी. इसके बाद तेनमपेट पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स की तलाश शुरू की. उन्होंने उसके कॉल को ट्रेस किया और सेल फोन नंबर की जांच की.

पढ़ें :मुख्यमंत्री स्टालिन ने शिक्षा को संविधान की राज्य सूची में शामिल करने की वकालत की

जांच के दौरान धमकी देने वाले के ठिकाने का पता चला, जिसके बाद पुलिस कन्याकुमारी जिले के बूथपंडी पहुंची, जहां से धमकी भरा कॉल किया गया था. पुलिस ने बताया कि धमकी देने वाला शख्स का नाम इसाकी मुथु है. बताया जाता है कि वह मानसिक रूप से बीमार है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details