दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इस साल भी नहीं होगी कांवड़ यात्रा, होगा राजस्व को भारी घाटा

कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के बाद अब कांवड़ यात्रा पर भी रोक लगा दी है.हर सावन में लगने वाले कांवड़ मेले में 500 करोड़ रुपयों को कारोबार होता है. इसमें उत्तराखंड के ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों से लोग उत्तराखंड आकर व्यापार करते हैं.

कांवड़ यात्रा
कांवड़ यात्रा

By

Published : Jul 2, 2021, 12:41 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने कोरोना महामारी की वजह से सावन माह में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को रद्द करने का निर्णय लिया है. उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने इस बात की पुष्टि की है.

उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा कोरोना संक्रमण के कारण लगातार दूसरे साल भी रद्द कर दी गई है. उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा रद्द कर दी गई है.

बता दें कि हाईकोर्ट ने बीते दिनों राज्य सरकार के चारधाम यात्रा शुरू करने के फैसले पर भी रोक लगा दी है. जिसके बाद सरकार ने चारधाम यात्रा शुरू करने वाला फैसला वापस लिया था. ऐसे में अब उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा को भी रद्द कर दिया है.

पढ़ें-अब घर बैठे कर सकते है चारधाम का दर्शन, आर्थिक रूप से भी मिलेगी छूट

कोरोबार होगा प्रभावित

अनुमान के मुताबिक, हर सावन में लगने वाले कांवड़ मेले में 500 करोड़ रुपयों को कारोबार होता है. इसमें उत्तराखंड के ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों से लोग उत्तराखंड आकर व्यापार करते हैं. सावन माह में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है.

कांवड़ यात्रा न होने से व्यापारी निराश

कांवड़ यात्रा से होटल, धर्मशालाओं, दुकानदारों के अलावा कांवड़ बनाने वालों की आमदनी भी बढ़ती है. हरिद्वार, ऋषिकेश के पर्यटन कारोबारियों को इस यात्रा के रद्द होने से खासा नुकसान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details