दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कानपुर जू में मना बब्बर शेर का बर्थडे, शुरू हुई नई पहल - कानपुर जू में मना बब्बर शेर का बर्थडे

कानपुर के जू प्रशासन ने दर्शकों संग बब्बर शेर अजय का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस मौके पर अजय के बाड़े के पास केक काटा गया. इसके साथ ही उसे स्पेशल डिश भी परोसी गयी. कानपुर प्राणी उद्यान ने एक नई योजना की शुरुआत की है, इसके तहत आप भी अपना जन्मदिन यहां के किसी जानवर के साथ मना सकते हैं.

कानपुर चिड़ियाघर में शेर अजय का बर्थडे
कानपुर चिड़ियाघर में शेर अजय का बर्थडे

By

Published : Mar 15, 2021, 7:24 AM IST

कानपुर : शेरों में शेर बब्बर शेर, अजय का कानपुर के प्राणी उद्यान में बड़े ही धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया. 13 साल के हो चुके अजय का बकायदा केक काट कर म्यूजिक और डांस के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया गया.

बब्बर शेर अजय का मनाया गया जन्मदिन.

प्राणी उद्यान में शुरू हुई नई पहल
कानपुर के प्राणी उद्यान में आज से वन्य जीवों के साथ लोगों के जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए जानवरों के जन्मदिन मनाने की पहल का आगाज किया गया. इसी क्रम में रविवार को बब्बर शेर, जिसका नाम अजय रखा गया है. उसका जन्मदिन बड़े ही उल्लास के साथ सेलिब्रेट किया गया. वन्य जीवों को बचाने और मानव जीवन में इनकी महत्वता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बर्थडे सेलिब्रेशन की पहल को शुरू किया गया.

पढ़ेंः-व्हील चेयर पर रोड शो के बाद ममता की दहाड़, कहा- घायल बाघ और खतरनाक, खेला होबे

प्राणी उद्यान की पहल के तहत सबसे पहला बर्थडे 2016 में कानपुर के प्राणी उद्यान में मनाया गया. बब्बर शेर अजय के जन्मदिन से नई परिपाटी का आगाज किया गया. बाकायदा केक काट कर प्राणी उद्यान प्रशासन और दर्शकों ने 13 साल के हो चुके बब्बर शेर अजय को जन्मदिन की बधाइयां दीं. इस दौरान पहले जश्न में चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के परिजन अजय के जन्मदिन के यादगार लम्हें के साक्षी बने. साथ ही लुत्फ उठाते हुए लोगों को वन्य जीवों के साथ प्रेम करने का संदेश दिया. अपील करते हुए लोगों से प्राणी उद्यान की पहल में अधिक संख्या में जुड़कर वन्य जीवों के प्रति संवेदनशील बनने का संदेश दिया.

पढ़ेंः-महाराष्ट्र: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 5 गुना तक बढ़े रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट

कानपुर प्राणी उद्यान के डिप्टी डायरेक्टर अरविंद कुमार यादव ने बताया कि प्राणी उद्यान में अब एक नई शुरुआत की गई है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति अपना जन्मदिन यहां के जीवों के साथ मना सकता है. इस योजना के तहत जन्मदिन मनाने वाले को उस जानवर का एक दिन या एक सप्ताह के भोजन का खर्च देना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details