कानपुर :आरिफ और सारस की दोस्ती के चर्चे लोगों की जुबां पर हैं, लेकिन अब दोनों के बीच नियमों ने फासले खड़े कर दिए हैं. कुछ समय पहले सारस काे आरिफ से जुदा कर रायबरेली के पक्षी विहार ले जाया गया था. वहां से सारस गायब हाे गया था. बाद में वह एक गांव के पास मिल गया था. शनिवार की देर शाम सारस काे कानपुर चिड़ियाघर में शिफ्ट कर दिया गया. जू में आने वाले पर्यटक उसका दीदार कर सकेंगे.
बता दें कि अमेठी के रहने वाले मोहम्मद आरिफ काे पिछले साल अगस्त के महीने में सारस घायल अवस्था में मिला था. मोहम्मद आरिफ ने उसकी देखभाल की. कुछ ही दिनों में वह पूरी तरह स्वस्थ्य हाे गया. आरिफ ने उसे कई बार जाने का मौका दिया. इसके बावजूद वह उसे छोड़कर नहीं गया. दोनों की दोस्ती वक्त के साथ और गहरी होती चली गई.
आरिफ ने बताया कि सारस और उनके बीच काफी अच्छी दोस्ती थी. वह उनके परिवार के साथ लगभग 1 साल से रह रहा था. वह साथ में खाना भी खाता था. आरिफ और सारस की दोस्ती से जुड़े वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया नजर आने लगे थे. कुछ दिनों पहले वन विभाग की टीम ने सारस और आरिफ को जुदा कर दिया. वन विभाग की टीम सारस को रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार लेकर चली गई थी. वहां से सारस गायब हाे गया था. हालांकि बाद में वह मिल गया था.