दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कानपुर हिंसा: मास्टरमाइंड हयात जफर के बैंक खातों से करोड़ों रुपये का लेन-देन, अफसरों के उड़े होश - हयात जफर हाशमी बैंक एकाउंट

एटीएस टीम के अफसरों को हयात जफर हाशमी के खातों में करोड़ों रुपये का लेनदेन मिला है. उसके अलग-अलग खातों से तीन सालों में 50 करोड़ का रुपये का लेन-देन किया गया. हयात जफर हाशमी ने सभी खातों को अपनी संस्था के नाम से खोल रखा था.

etv bharat
मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी

By

Published : Jun 9, 2022, 7:47 AM IST

कानपुर:महानगर के परेड चौराहा पर हुई हिंसा के मामले में जांच कर रहे एटीएस टीम के अफसर उस समय हैरान रह गए, जब उन्होंने घटना के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी के खातों में करोड़ों रुपये का लेन-देन देखा. स्थानीय पुलिस के आला अफसरों का दावा है कि पिछले तीन सालों में चार अलग-अलग खातों से करीब 50 करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया. हालांकि, इस मामले में कोई भी अफसर खुलकर बोलने को तैयार नहीं है.

हयात जफर हाशमी ने सभी खातों को अपनी संस्था के नाम से खोल रखा था. इनमें पुलिस व एटीएस टीम को एक खाता बाबूपुरवा स्थित निजी बैंक में, एक कर्नलगंज व बेकनगंज में और एक खाता पंजाब नेशनल बैंक में संचालित मिला. इतनी बड़ी रकम खातों में कहां से आई, इस रकम को कहां-कहां खर्च किया गया अफसर इस पड़ताल में जुट गए हैं. पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने बताया कि एटीएस व स्थानीय पुलिस के अधिकारी हयात जफर हाशमी के मोबाइल, बैंक खाता और कई अन्य गतिविधियों की जांच कर रहे हैं. हर एक बिंदु को गंभीरता से देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें:सपा विधायकों के साथ कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी की फोटो वायरल, ATS खंगाल रही कुंडली

पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने बताया कि परेड चौराहा के आसपास जहां-जहां उपद्रव हुआ, वहां-वहां अब पीएसी की टुकड़ियां लगाई जाएंगी. वहीं, अब जुमे की नमाज के दिन फोर्स तैनात की जाएगी, जिससे बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमन-चैन बना रहे. पुलिस सभी का सहयोग करेगी. किसी तरह की अव्यवस्था करने वालों से सख्ती से निपटेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details