कानपुर:महानगर के परेड चौराहा पर हुई हिंसा के मामले में जांच कर रहे एटीएस टीम के अफसर उस समय हैरान रह गए, जब उन्होंने घटना के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी के खातों में करोड़ों रुपये का लेन-देन देखा. स्थानीय पुलिस के आला अफसरों का दावा है कि पिछले तीन सालों में चार अलग-अलग खातों से करीब 50 करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया. हालांकि, इस मामले में कोई भी अफसर खुलकर बोलने को तैयार नहीं है.
हयात जफर हाशमी ने सभी खातों को अपनी संस्था के नाम से खोल रखा था. इनमें पुलिस व एटीएस टीम को एक खाता बाबूपुरवा स्थित निजी बैंक में, एक कर्नलगंज व बेकनगंज में और एक खाता पंजाब नेशनल बैंक में संचालित मिला. इतनी बड़ी रकम खातों में कहां से आई, इस रकम को कहां-कहां खर्च किया गया अफसर इस पड़ताल में जुट गए हैं. पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने बताया कि एटीएस व स्थानीय पुलिस के अधिकारी हयात जफर हाशमी के मोबाइल, बैंक खाता और कई अन्य गतिविधियों की जांच कर रहे हैं. हर एक बिंदु को गंभीरता से देखा जा रहा है.