कानपुर: जब किसी सरकारी कार्यालय के जिम्मेदार अफसर से कोई मंत्री या अन्य वरिष्ठ जिम्मेदार कार्यालय का हाल पूछते हैं, तो अमूमन अफसरों का जवाब होता है, सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद और दुरुस्त हैं. मगर, उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के विकास भवन का हाल काफी बुरा है. यहां नेडा, समाज कल्याण विभाग और हॉर्टीकल्चर विभाग की महत्वपूर्ण फाइलों को कबाड़ में बेच दिया गया. एक के बाद एक जब यह जानकारी आला अफसरों तक पहुंची तो उनके होश उड़ गए.
आनन-फानन में कार्यालय के कबाड़ में पड़ी फाइलों को जहां पहले कार्यालय में सुरक्षित ढंग से रखवाया गया, तो वहीं अभी तमाम फाइलें ऐसी हैं जो लापता हैं. कार्यालय में एक निजी सफाई कर्मी पर यह आरोप लगा है कि उसने शराब पीने के लिए फाइलें बेच दीं. विकास भवन के पास कबाड़ी की दुकान पर समाज कल्याण विभाग की दो फाइलें मिलीं. इस मामले की जानकारी पूरे शहर में हर सरकारी दफ्तर के अंदर तक पहुंच गई तो तमाम कर्मचारियों ने इसे चटकारे लगाते हुए एक दूसरे से साझा किया. सफाईकर्मी का नाम मोहन बताया गया है और घटना के बाद से वह कार्यालय से फरार है.