दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कानपुर सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 26, पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड - adg zone bhanu bhaskar

कानपुर सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 26 हो गई है. यही नहीं एडीजी जोन ने पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

कानपुर सड़क हादसा
कानपुर सड़क हादसा

By

Published : Oct 2, 2022, 11:59 AM IST

कानपुर: शहर के समीप घाटमपुर में शनिवार देर रात ट्रैक्टर ट्रॉली के बेकाबू होने पर 26 लोगों की मौत हो गई थी. जिस समय हादसा हुआ था, उस समय जिस तरह से शव निकाले जा रहे थे, उसे देखते हुए ग्रामीणों ने दावा किया था कि ट्रैक्टर चालक राजू और उसके बेटे अभि की मौत हो गई. हालांकि, जब एडीजी जोन भानु भास्कर के निर्देश पर पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया कि राजू मौके से अपने बेटे को लेकर फरार हो गया था.

वहीं, जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसके मुंह से शराब की भयंकर बदबू आ रही थी. अब एडीजी जोन के निर्देश पर साढ़ थाना प्रभारी आनंद पांडेय व पीआरवी के चार सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि अभी इस मामले में कई अन्य अफसरों पर गाज गिर सकती है.

जानकारी देते डीएम.

यह भी पढ़ें:कानपुर सड़क हादसे को लेकर गुस्साए ग्रामीण बोले, प्रशासन की लापरवाही की वजह से गई लोगों की जान

ट्रैक्टर चालक राजू ने गांव के प्रह्लाद से 1000 रुपये में ट्रैक्टर किराए पर लिया था. वहीं, 1500 रुपये डीजल के लिए दिए गए थे. जब हादसा हुआ तो ट्रैक्टर ट्रॉली भी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. ग्रामीणों का कहना था कि राजू ने खुद शराब पी और कई अन्य रिश्तेदारों को शराब पिलाई. इस वजह से हादसा हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details