कानपुर: शहर के कुख्यात विदेशी असलहों के तस्कर बाबर का नाम अतीक हत्याकांड में उछाला जा रहा है. बाबर का नाम शहर के सभी थानों की पुलिस जानती है. पुलिस अब उसके घर की कुर्की कर ढहाने की तैयारी में जुटी है. हालांकि पुलिस अतीक हत्याकांड में सीधे तौर पर बाबर का नाम नहीं ले रही है लेकिन माना जा रहा है कि उस पर शिकंजा कसना कहीं न कहीं इस मामले से जुड़ाव की ओर इशारा कर रहा है.
कुछ दिनों पहले प्रयागराज में जब देश का चर्चित अतीक-अशरफ हत्याकांड हुआ तो शूटर्स ने तुर्किए मेड जिस जिगाना पिस्टल से बहुत कम समय में कई राऊंड फायर किए थे, तब ये बात सामने आई कि उस जिगाना पिस्टल को शूटर्स तक पहुंचाने में बाबर का हाथ था. हालांकि कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों ने इस बात को सिरे से नकार दिया. हां, लेकिन अब कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के अफसरों ने बाबर की तेजी से तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के पास जो रिकार्ड है, उसके मुताबिक बाबर साल 2020 से फरार है. हालांकि, पिछले साल जब शहर के परेड चौराहा पर हिंसा हुई थी, तब बाबर ने मुख्य आरोपियों की मदद की थी इसलिए अब पुलिस कई मामलों में वांछित इस हाईप्रोफाइल अपराधी को पकड़कर जेल भेजना चाहती है.