कानपुर देहात: अमरौधा क्षेत्र में रिटायर्ड शिक्षक के पिता और नवविवाहित पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. पत्नी का गला रेता गया है, जबकि पिता के सिर के पीछे चोट मिली है. शिक्षक पर भी जानलेवा हमला किया गया. उसकी गर्दन और शरीर पर लगातार कई वार किए गए. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने उसे हैलट में भर्ती कराया है. घटना के पीछे रिटायर्ड शिक्षक की तीसरी शादी वजह बताई जा रही है. रिटायर्ड शिक्षक ने दो महीने पहले ही शादी की थी. उसकी इस शादी से पहली और दूसरी पत्नी के बच्चे नाराज थे. वह परिवार से दूर रहते थे.
पिता, नवविवाहिता पत्नी और बेटी के साथ रहते थे :मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अमरौधा कस्बे का है. टंडन बाजार मोहल्ले में रहने वाले विमल द्विवेदी (62) अंगदपुर गांव स्थित सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज में शिक्षक थे. रिटायर होने के बाद उन्होंने जगम्मनपुर गांव की खुशबू (30) से कोर्ट मैरिज कर ली थी. इसके बाद अमरौधा स्थित घर में पिता रामप्रकाश द्विवेदी (85) पत्नी खुशबू और पहली पत्नी की 22 वर्षीय मानसिक रूप से बीमार बेटी के साथ रहते थे. जबकि पहली और दूसरी पत्नी का परिवार अलग रहता है.
पत्नी का रेता गला, पिता के सिर के पीछे वार : बधवार देर रात घर में घुसे हमलावरों ने विमल की पत्नी खुशबू की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. विमल के पिता रामप्रकाश के सिर के पीछे गहरी चोट मिली है. उन्होंने विमल की गर्दन और शरीर पर भी कई वार किए. हमलावरों ने घर में ही सो रही मानसिक रूप से बीमार बेटी को चोट नहीं पहुंचाई.
शिष्या से की थी तीसरी शादी :रिटायर्ड शिक्षक विमल ने तीसरी शादी अपनी शिष्या से ही की थी. सूत्रों के मुताबिक दोनों में प्रेम संबंध बने, इसके बाद कोर्ट मैरिज कर ली. हालांकि विमल के परिवार के अन्य सदस्य इससे खुश नहीं थे.