कानपुर देहात: रनिया थाने में व्यापारी बलवंत सिंह की पुलिस द्वारा निर्ममतापूर्वक पिटाई के मामले में जेल में बंद 8 आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किए गए. मामले में वादी पक्ष से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि जिन लोगों को मामले में आरोपी बनाते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट रनिया थाने में दर्ज कराई थी, उसमें तत्कालीन रनिया थाना प्रभारी शिव प्रकाश सिंह कॉन्स्टेबल महेश गुप्ता और जिला अस्पताल के तत्कालीन ड्यूटी डॉक्टर को भी आरोपी बनाया गया था.
विवेचना में उनकी नामजदगी गलत बताते हुए उनका नाम घटना कारित करने वालों में से हटा दिया गया और तत्कालीन शिवली थाना प्रभारी राजेश सिंह, तत्कालीन मैथा चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश पाण्डे, तत्कालीन एसओजी प्रभारी प्रशांत कुमार गौतम, मुख्य आरक्षी दुर्गेश कुमार, मुख्य आरक्षी सोनू यादव, मुख्य आरक्षी अनूप कुमार, आरक्षी प्रशान्त कुमार पाण्डे और मुख्य आरक्षी विनोद कुमार के विरुद्ध आरोप पत्र प्रेषित किया गया है.
बता दें कि पूरा मामला जनपद के रनिया थाना क्षेत्र का है. 12 दिसंबर को जनपद में रनिया थाने में संदिग्ध हालात में बलवंत की मौत हो गई थी. इसके बाद बलवंत के परिजनों ने पुलिस पर बर्बरता से पीटने का आरोप लगाया था. वहीं, बलवंत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पूरे शरीर में 31 गंभीर चोटों के निशान मिले थे. जबकि, कुल चोटों की संख्या 40 से भी ज्यादा थी. बाकी आठ से दस छोटी-छोटी चोटें थीं, जिन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे मेंशन नहीं किया गया था.