कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अजब घटना हुई है. युवक ने पड़ोसी से दो हजार रुपए उधार मांगे. लेकिन, पड़ोसी ने देने से मना कर दिया. इसको लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. इसी विवाद में युवक ने पड़ोसी कान अपने दांत से काटकर अलग कर दिया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर पीड़ित युवक का मेडिकल कराकर तत्काल मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामला कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र का है. कानपुर महानगर के साउथ में स्थित बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बगाही के रहने वाला पीड़ित मिलन गुप्त ने बताया कि वह बीती दो दिसंबर को शाम करीब 5:30 बजे किदवई नगर चौराहे पर अपने दोस्तों बबली, अवधेश, पुनीत के साथ चाय पीने जा रहा था. तभी उसके घर के पड़ोस में रहने वाले शुभम गौतम आया और उससे 2000 रुपए उधार मांगने लगा.
इनकार करने पर दोनों में काफी देर बहस हुई. इसके बाद झगड़ा शुरू हो गया. इस दौरान शुभम गौतम ने मिलन गुप्ता को धक्का मार दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गया. तभी मौका देखते ही शुभम गौतम ने मिलन का अपने दांतों से कान काटकर अलग कर दिया. इसके बाद पीड़ित मिलन गुप्ता ने तत्काल प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया और फिर बाबूपुरवा थाने में पूरे मामले की तहरीर दी.
पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद गंभीर धाराओं में शुभम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बाबूपुरवा एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के अनुसार तत्काल मेडिकल कराया गया है. साथ ही तुरंत ही गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः ऐसे कार ड्राइवर से भगवान बचाए! मोड़ते समय दीवार तोड़कर घर में घुसा, लोगों ने जमकर धुना; VIDEO