दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दो हजार रुपए उधार मांगने पर झगड़ा, पड़ोसी का कान चबा गया युवक - युवक का दांत से कान काटा

Man Cut Neighbors Ear with Teeth : पुलिस ने शिकायत मिलते ही पीड़ित युवक का मेडिकल कराया है. साथ ही मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक आरोपी पकड़ में नहीं आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 4, 2023, 3:59 PM IST

Updated : Dec 4, 2023, 4:16 PM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अजब घटना हुई है. युवक ने पड़ोसी से दो हजार रुपए उधार मांगे. लेकिन, पड़ोसी ने देने से मना कर दिया. इसको लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. इसी विवाद में युवक ने पड़ोसी कान अपने दांत से काटकर अलग कर दिया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर पीड़ित युवक का मेडिकल कराकर तत्काल मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामला कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र का है. कानपुर महानगर के साउथ में स्थित बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बगाही के रहने वाला पीड़ित मिलन गुप्त ने बताया कि वह बीती दो दिसंबर को शाम करीब 5:30 बजे किदवई नगर चौराहे पर अपने दोस्तों बबली, अवधेश, पुनीत के साथ चाय पीने जा रहा था. तभी उसके घर के पड़ोस में रहने वाले शुभम गौतम आया और उससे 2000 रुपए उधार मांगने लगा.

इनकार करने पर दोनों में काफी देर बहस हुई. इसके बाद झगड़ा शुरू हो गया. इस दौरान शुभम गौतम ने मिलन गुप्ता को धक्का मार दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गया. तभी मौका देखते ही शुभम गौतम ने मिलन का अपने दांतों से कान काटकर अलग कर दिया. इसके बाद पीड़ित मिलन गुप्ता ने तत्काल प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया और फिर बाबूपुरवा थाने में पूरे मामले की तहरीर दी.

पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद गंभीर धाराओं में शुभम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बाबूपुरवा एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के अनुसार तत्काल मेडिकल कराया गया है. साथ ही तुरंत ही गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः ऐसे कार ड्राइवर से भगवान बचाए! मोड़ते समय दीवार तोड़कर घर में घुसा, लोगों ने जमकर धुना; VIDEO

Last Updated : Dec 4, 2023, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details