कन्नौज/श्रावस्ती:जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में पंडाल में सजी गणेश प्रतिमा के पैर छूना एक दलित नाबालिग बच्चे को मंहगा पड़ गया. आरोप है कि मूर्ति के पैर छूने से नाराज पंडाल में मौजूद आयोजक पक्ष के लोगों ने लड़के की पिटाई कर दी और जातिसूचक अपशब्द भी कहे. इस दलित बच्चे को गंभीर चोटें आई है. पीड़ित ने परिवार के साथ कोतवाली पहुंचकर तीन लोगों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली के सरायमीरा चौकी क्षेत्र के अंबेडकरनगर ठेकेदार गली मोहल्ला में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की गई थी. मोहल्ले के ही रहने वाले राजेश गौतम का पुत्र सनी गौतम बुधवार की रात दोस्तों के साथ खेल रहा था. खेलने के दौरान वह पंडाल में सजी गणेश मूर्ति का पैर छूने चला गया. आरोप है कि मोहल्ले के ही बब्बन गुप्ता, जो इस गणेश पूजा के आयोजकों में शामिल है. वो सनी को गणेश प्रतिमा का पैर छूता देख आग बबूला हो गया. बब्बन गुप्ता और उसके बेटे प्रमित गुप्ता और मोहर सिंह ने दलित नाबलिग की पिटाई कर दी.
पीड़ित पक्ष ने सरायमीरा चौकी पुलिस पर शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया. इसके बाद पीड़ित पिता ने सदर कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कर न्याय की गुहार लगाई. कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि बच्चे का मेडिकल परीक्षण करवा दिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि आरोप लगाने वाले लड़के के पिता शराब के नशे में था. शराब पीकर पंडाल में आने का विरोध करने पर षड्यंत्र रचकर मामले को तूल दिया जा रहा है.