कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में गुरुवार देर रात एक युवक ने शराब के नशे में दूसरे पक्ष पर पथराव (kannauj stone pelting) कर दिया. जवाब में दूसरे पक्ष ने भी जमकर पथराव किया. इस हमले में नौ दिन की मासूम की मौत हो गई. शुक्रवार को मृतका के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा.
चौकी प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. परिजनों के मुताबिक, शराब के नशे में युवक ने छत पर चढ़कर पथराव कर दिया. ईंट लगने से बच्ची की मौत हो गई.
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां रामपुर गांव निवासी सतपाल शराब का आदी है. वह शराब पीकर अक्सर गाली गलौज करता रहता है. गालियों का विरोध करने पर सतपाल और आकाश के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इससे नाराज होकर सतपाल ने शराब के नशे में गुरुवार देर रात दूसरे पक्ष पर पथराव कर दिया. जवाब में दूसरे पक्ष से भी जमकर पत्थरबाजी हुई. इस दौरान छत पर सो रही आकाश की नौ दिन की बच्ची के ईंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई.