लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के बाद अब प्रदेश उपाध्यक्ष और कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक ने भी प्रयागराज गोली कांड को लेकर आक्रामक बयान दिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा में उमेश पाल सहित पुलिस सुरक्षाकर्मी की हत्या सीधे उत्तर प्रदेश की सरकार पर हमला है. याद रखो जब विकास दुबे नहीं बचा तो इन दुर्दांतों का क्या होगा, ये बताने की आवश्यकता नहीं है. अब यदि गाड़ी अतीक की भी पलट जाए तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा.'
Prayagraj murder case : सांसद सुब्रत पाठक ने कहा, अतीक की गाड़ी पलट जाए तो आश्चर्य नहीं होगा - प्रयागराज गोली कांड
कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने प्रयागराज गोली कांड पर आक्रामक बयान दिया है. उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि यदि गाड़ी अतीक की भी पलट जाए तो उन्हें कोई आश्चर्य नहीं होगा.
विपक्ष को इस मामले में ज्यादा हो हल्ला करने की जरूरत नहीं है.' गौरतलब है कि विकास दुबे के मामले में उज्जैन से कानपुर लाते समय रास्ते में एक्सयूवी के पलटने के बाद पुलिस का दावा है कि भागते समय उसको पुलिस ने मार गिराया था. तब से उत्तर प्रदेश की राजनीति में गाड़ी पलटने का अर्थ एनकाउंटर से लिया जाता है. अतीक अहमद की पत्नी पहले भी पत्र लिखकर अपने पुत्रों की जान को खतरा बता चुकी हैं. जिसके बाद में जेपीएस राठौर का बयान मामले की गंभीरता को स्पष्ट कर रहा है.
ऐसे ही सुब्रत पाठक ने भी बुधवार को ट्वीट करते हुए अतीक अहमद की गाड़ी पलटने की बात कही है. उन्होंने कहा कि 'जिस तरह से प्रयागराज में गोली कांड हुआ है वह सीधे सरकार पर हमला है. मुझे आश्चर्य नहीं होगा कि अतीक अहमद की भी गाड़ी पलट जाए.'
यह भी पढ़ें:Umesh Pal Murder Case में शामिल शूटर्स की तलाश में लखनऊ पहुंची पुलिस, अतीक के फ्लैट में दबिश