कलबुर्गी (कर्नाटक): प्रख्यात कन्नड़ साहित्यकार (Kannada Litterateur) प्रोफेसर वसंत कुश्तगी (Professor Vasant Kushtagi) का दिल का दौरा (cardiac arrest) पड़ने से यहां एक निजी अस्पताल में शुक्रवार को निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे. पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि कुश्तगी को निम्न रक्तचाप (low blood pressure) की शिकायत होने पर गुलबर्गा हार्ट फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर (Gulbarga Heart Foundation And Research Centre) में भर्ती कराया गया था.
उन्होंने 60 से अधिक पुस्तकें लिखी थीं. कुश्तगी बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी थे और साहित्यकार के अलावा वह शिक्षक, पत्रकार और अधिकार कार्यकर्ता भी थे.