दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Election : कन्नड़ अभिनेता शिवराजकुमार की पत्नी गीता कांग्रेस में शामिल, भाई के लिए करेंगी प्रचार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले मशहूर कन्नड़ अभिनेता डॉ. शिवराजकुमार की पत्नी गीता शिवराजकुमार कांग्रेस में शामिल हो गईं. गीता कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस बंगारप्पा की बेटी हैं.

geeta joined congress
गीता कांग्रेस में शामिल

By

Published : Apr 28, 2023, 6:00 PM IST

देखिए वीडियो

बेंगलुरु: मशहूर कन्नड़ अभिनेता डॉ. शिवराजकुमार (Kannada actor Dr Shiva rajkumar) की पत्नी गीता शिवराजकुमार (Geeta Shivarajkumar) शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं. गीता शिवराजकुमार केपीसीसी कार्यालय में केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुईं. गीता के भाई और सोराबा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार मधु बंगारप्पा भी इस दौरान मौजूद थे. गीता शिवराजकुमार कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस बंगारप्पा की बेटी हैं.

गीता पहले से ही सोराबा विधानसभा क्षेत्र में मधु बंगारप्पा के लिए प्रचार कर रही हैं. सोराबा में उनके बड़े भाई कुमार बंगरप्पा बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा विधायक हैं और दोनों भाइयों के बीच रंजिश चल रही है. अब गीता शिवराजकुमार मधु बंगारप्पा के समर्थन में प्रचार करेंगी.

करीब एक साल पहले मधु बंगारप्पा ने जद (एस) छोड़ दी और कांग्रेस में शामिल हो गए. गीता शिवराजकुमार ने पहले जद (एस) के साथ जुड़ीं. 2014 में उन्होंने लोकसभा चुनाव में जद (एस) के उम्मीदवार के रूप में भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के खिलाफ चुनाव लड़ा लेकिन चुनाव हार गईं.

इस मौके पर गीता शिवराजकुमार ने कहा, 'मेरा भाई जहां भी होगा, मैं भी वहां रहूंगी. हम कल से प्रचार करने जा रहे हैं. कुछ जगहों पर पति शिवराजकुमार भी प्रचार कर रहे हैं.'

गीता ने कहा कि 'ऐतिहासिक पार्टी में शामिल होना खुशी की बात है. कहां-कहां प्रचार करना है, इसे लेकर शेड्यूल तैयार किया जा रहा है. शिवराजकुमार सोराबा में प्रचार करेंगे. अभी वह फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. लेकिन वह चुनाव प्रचार के लिए आएंगे.'

इस मौके पर डीके शिवकुमार ने कहा,'यह विशेष मीडिया सम्मेलन है. बहुत अच्छा दिन. मधु बंगारप्पा के बाद अब हम उनकी बहन गीता शिवराकुमार को भी पार्टी में लाने में सफल हुए हैं. अब गीता कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. कल उडुपी में राहुल गांधी ने राज्य की सभी लड़कियों के लिए मुफ्त बस यात्रा की घोषणा की थी. कोई भी बच्ची बस का किराया नहीं देगी.'

अभिनेता सुदीप के भाजपा समर्थक अभियान पर टिप्पणी करते हुए शिवकुमार ने कहा, 'अभिनेता सुदीप और मेरे बीच हुई बातचीत के बारे में बात करने की जरूरत नहीं है. अभिनेता दर्शन और सुदीप दोनों मेरे दोस्त हैं. सुदीप पहले ही कह चुके हैं कि डीके शिवकुमार मेरे अच्छे दोस्त हैं. आपको वह भी पूछना चाहिए.'

शिवकुमार ने कहा कि 'अभिनेता सुदीप और दर्शन पार्टी से ताल्लुक नहीं रखते हैं. वे दोस्ती में प्रचार कर रहे हैं.' शिवकुमार ने यह भी कहा कि वे कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे.

वहीं, शिवकुमार ने बीजेपी विधायक बासनगौड़ा यतनाल के सोनिया गांधी को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी और मांग की कि यतनाल को बीजेपी से बर्खास्त किया जाए. उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस इसे किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं करेगी. वह माफी नहीं मांग रहे हैं. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी माफी मांगनी चाहिए.'

पढ़ें- Congress Demands PMs apology : कांग्रेस-भाजपा में 'जुबानी जंग', सोनिया गांधी पर बयान के लिए पीएम मोदी से माफी मांगने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details