बेंगलुरु : सड़क दुर्घटना में घायल हुए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कन्नड़ अभिनेता संचारी विजय (Sanchari Vijay) का सोमवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. सूत्रों ने इस बारे में बताया. अभिनेता का उपचार करने वाले एक डॉक्टर ने पत्रकारों को बताया, उनके परिवार को फैसला करना है कि वे उनका अंगदान करेंगे या नहीं.
विजय के निधन पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि यह खबर सुनकर वह व्यथित हैं.