दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kannada Activists Force Siddharth : कावेरी मुद्दे पर भड़के कन्नड़ एक्टिविस्ट ने सिद्धार्थ के साथ किया ऐसा सुलूक, हाथ जोड़े नजर आए एक्टर

कावेरी मुद्दे को लेकर कन्नड़ कार्यकर्ता साउथ इंडियन एक्टर सिद्धार्थ पर नाराज होते नजर आए. इस बीच एक्टर की अपकमिंग फिल्म 'चिट्ठा' के प्रमोशन कार्यक्रम को उन्होंने बीच में ही रोक दिया. देखिए वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2023, 9:15 PM IST

Updated : Sep 28, 2023, 9:52 PM IST

बेंगलुरु:तमिलनाडु को कावेरी का पानी छोड़े जाने के खिलाफ कर्नाटक में संघर्ष जारी है और इसी संघर्ष के बीच कल राज्य बंद का आह्वान भी किया गया है. इस बीच ताजा खबर सामने आया है, जिसके अनुसार तमिल एक्टर सिद्धार्थ की अपकमिंग फिल्म 'चिट्ठा' के प्रमोशन कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया गया. अपनी फिल्म 'चिट्ठा' के प्रमोशन के लिए गुरुवार को बेंगलुरु आए एकट्र इस दौरान हाथ जोड़े भी नजर आए.

बता दें कि अपकमिंग फिल्म की प्रमोशन को पहुंचें एक्टर जब इवेंट से बात कर रहे थे और प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी, तब कन्नड़ समर्थक संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इवेंट में पहुंच गए और उन्होंने वहां जाकर एक्टर के फिल्म प्रमोशन को बीच में ही रोक दिया और विरोध करते नजर आए. इस दौरान एक्टर पहले तो हंसते और इसके बाद हाथ जोड़े नजर आए. आगे बता दें कि तमिल में इस फिल्म का नाम 'चिट्ठा' है और कन्नड़ में इसे 'चिक्कू' नाम से रिलीज किया जा रहा है. सिद्धार्थ मल्लेश्वरम के एक सिनेमाघर में फिल्म की रिलीज को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. निंगराजू गौड़ा और करावे स्वाभिमानी सेना कन्नड़ समर्थक संगठन के नेताओं ने इवेंट में आकर विरोध जताया. संगठन के नेताओं ने विरोध जताते हुए कहा कि ऐसे समय में तमिल सिनेमा के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जरूरत है, क्योंकि कावेरी जल का मुद्दा लड़ा जा रहा है.

उन्होंने सिद्धार्थ से प्रमोशनल इवेंट खत्म करने को कहा. सिद्धार्थ ने कार्यकर्ताओं से कन्नड़ में बात करने की कोशिश की, लेकिन वे उनकी बात सुनने के मूड में नहीं थे और लगातार विरोध कर रहे थे. सिद्धार्थ को कॉन्फ्रेंस खत्म करने के लिए कहा गया और कहा गया कि उन्हें तमिल फिल्म प्रमोशन की इजाजत नहीं मिल सकती है. इसके बाद अभिनेता सिद्धार्थ प्रेस कॉन्फ्रेंस से बाहर चले गए. 'चिट्ठा' आज (28 सितंबर) को रिलीज हुई है.

यह भी पढ़ें:Rakul Preet Singh-Neena Gupta : आशीष R शुक्ला की कॉमेडी थ्रिलर में साथ नजर आएंगी रकुल प्रीत सिंह-नीना गुप्ता, हंसाती नजर आएंगी एक्टर्स
Last Updated : Sep 28, 2023, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details