कांकेर: रायपुर के एक अस्पताल से एक ट्वीट किया गया''मैं पढ़ना चाहती हूं, मेरे सपने टूट गए, जबरदस्ती मेरी शादी करा दी गई. मैं जीना चाहती हूं... मुझे बचा लीजिए.''यह ट्वीट इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और फिल्म एक्टर सोनू सूद से एक महिला ने खुद को बचाने की गुहार लगाई है. ट्वीट करने वाली महिला का नाम तरुणा शर्मा है, हालांकि उसने ट्वीट तान्या शर्मा के नाम से किया है. इस ट्वीट के बाद हंगामा मचा है. तरुणा की यह कहानी फिल्मी और उलझाने वाली है. राजस्थान के जोधपुर की तरुणा की यह कहानी अब छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाके कांकेर के अंतागढ़ तक पहुंच गई है. इस कहानी को सिलसिलेवार समझते हैं.
कौन है तरुणा शर्मा:सबसे पहले जानते हैं कि यह तरुणा शर्मा कौन है. तरुण शर्मा राजस्थान के जोधपुर के बालेसर की रहने वाली है. उसने राजस्थान में सुरेंद्र सांखला नाम के शख्स से प्रेम विवाह किया. दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर जनवरी में कोर्ट में शादी कर ली.
पिता ने क्या किया:तरुणा और सुरेंद्र का रिश्ता घरवालों को मंजूर ना था. पिता ने दबाव बनाया. तरुणा के मुताबिक शादी के दस दिन बाद दोनों को पुलिस थाना लाकर अलग कराया गया. इस दौरान उससे फोन और वो सारे माध्यम छीन लिए गए, जिससे वो सुरेंद्र से संपर्क कर सकती थी. तरुणा का आरोप है कि घर में उसे पांच महीने कैद रखा गया. पांच माह से उसके परिवार ने राजस्थान और गुजरात के अलग अलग शहरों में कैद करके रखा. अप्रैल में किसी रिश्तेदार के माध्यम से जानकारी होने पर तरुणा को रायपुर लाया गया. यहां अंतागढ़ के जोशी परिवार को लड़की पसंद आ गई. फिर तरुणा की शादी जितेंद्र से करा दी गई.
कैसे हुआ खुलासा:शादी के 10 दिन बाद ही तरुणा की तबीयत खराब हुई, उसे रायपुर लाया गया. रायपुर में इलाज के दौरान दूसरे मरीज के परिजन से उसने मोबाइल मांगा और बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को एक मैसेज भेजा. साथ ही साथ एक शख्स को कॉल करके कुछ बातें की. तरुणा शर्मा का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. अचानक सोशल मीडिया में अंतागढ़ की नवविवाहिता को बचाने की मुहिम चलने लगी. इसके बाद महिला और बालिकाओं के खिलाफ होने वाली प्रताड़ना को रोकने के लिए काम करने वाली सखी वन स्टाप सेंटर टीम ने जांच पड़ताल की तो पता चला यह मामला कांकेर जिले का है. सखी वन स्टाप सेंटर टीम ने अंतागढ़ पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी. शनिवार को अंतागढ़ पुलिस नवविवाहिता के घर पहुंची और पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में युवती ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
पति ने कभी बहन तो कभी आंटी कहा : तरुणा शर्मा ने बताया कि ''मैं पहले से ही शादीशुदा हूं. दोबारा शादी के लिए परिवार ने दबाव बनाया. बिना किसी दबाव के राजी खुशी शादी कर रही हूं. यह साबित करने बालेसर में घर पर ही पूरी पुलिस बुला ली गई. कागज पर हस्ताक्षर कराए गए. मुझे पांच माह तक कैद कर रखा गया. अब मैं न अपने परिवार के पास और न ही अंतागढ़ जाना चाहती हूं. मेरा परिवार मेरे लीगल हसबैंड को भी यहां आने नहीं देगा. जब तक मेरी शादी नहीं हुई, उसे भी धमका कर उस पर पूरी नजर रखी गई. मेरे दूसरे पति को जब मैंने जानकारी दी तो वह मुझे कभी बहन तो कभी आंटी कहता था. उसने मौली के रूप में राखी भी बंधवाई. अब मैं नारी निकेतन जाना चाहती हूं. इसके बाद लीगल हसबैंड के साथ रहना चाहती हूं.''