कांकेर: कांकेर में भारी बारिश के बीच सभी नदी नाले उफान पर हैं. यहां की कई नदियों में लबालब पानी भरा हुआ है. इस दौरान कोयलीबेड़ा से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है. जो पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर रही है. यहां चार लोग शव को कांधे पर रखकर मेढकी नदी पर बने एनीकट को पार करते हुए दिख रहे हैं. यह तस्वीर देखकर आपको लापरवाही और जिंदगी से खिलवाड़ का अंदाजा लग सकता है. ग्रामीण शव को कंधे पर रखकर नदी पार कर पोस्टमार्टम के लिए शव को ले गए.
नदी पार करने वक्त हो सकता था हादसा: दरअसल कांकेर के संबलपुर इलाके में बैसाखू मांडवी नाम के शख्स की आज मौत हो गई. उसके मौत के बाद गांव वालों ने शव का पोस्टमार्टम कराने का फैसला लिया. उसके बाद वह शव को कांधे पर लेकर उफनती नदी को पार करने लगे. चार लोग शव को अपने कांधे पर उठाकर तेज बहाव वाली मेढकी नदी को पार करने लगे. इस दौरान नदी की धारा तेज थी. इन चार लोगों के पीछे गांव के कई लोग नदी पार करते दिखे. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. नहीं तो कई लोगों की मौत हो सकती थी. मेढकी नदी पर पुल नहीं होने की वजह से गांव वालों ने यह कदम उठाया.