Kanker Encounter: कांकेर में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, राइफल बरामद
Kanker Encounter कांकेर में 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. सुरक्षा बल के जवान धुर नक्सल क्षेत्रों में लगातार सर्चिंग अभियान चला रहे हैं. इसी के अंतर्गत कोयलीबेड़ा में पुलिस और डीआरजी के जवान पहुंचे थे. तभी नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी.
कांकेर:छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में कोयलीबेड़ा इलाके के चिलपरस गांव के सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए.
कांकेर मुठभेड़ में मारे गए दो नक्सली: मुठभेड़ सुबह करीब आठ बजे कोयलीबेड़ा पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत स्थित जंगल में हुई. पुलिस बल की एक इकाई, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर सर्चिंग पर निकली थी. इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए नक्सलियों पर अंधाधुंध फायरिंग की. जिसमें दो नक्सली मारे गए.
बड़ी नक्सली घटना को अंजाम देने की थी साजिश: बस्तर आई जी सुंदरराज पी ने नक्सल एनकाउंटर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गोलीबारी रुकने के बाद घटनास्थल से दो पुरुष नक्सलियों के शव मिले हैं. सर्चिंग के दौरान एक इंसास राइफल, एक 12 बोर राइफल बरामद किया गया. मृत नक्सलियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान अभी भी जारी है.
मंगलवार को बीजापुर जिले में मद्देड के बंदेपारा के जंगल में भी सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इन मुठभेड़ में मद्देड एरिया कमेटी प्रभारी DVCM नागेश मारा गया था. उसका शव भी बरामद किया गया. मौके से एक एके 47 राइफल भी बरामद हुई थी.
7 नवंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट:बस्तर संभाग में 7 नवंबर को पहले चरण का चुनाव है. बस्तर संभाग की 12 सीटों पर मतदान होने के कारण पूरे संभाग में हाई अलर्ट है. चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बलों के जवान, पुलिस, बस्तर फाइटर्स, सीआरपीएफ तैनात हैं. नक्सलियों के विधानसभा चुनाव के बहिष्कार के ऐलान के बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई हैं.