दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Sanjay Raut Threat Case: संजय राउत धमकी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार - आरोपी मयूर शिंदे

सांसद संजय राउत और उनके भाई सुनील राउत को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Sanjay Raut Threat Case
संजय राउत को धमकी

By

Published : Jun 15, 2023, 2:09 PM IST

मुंबई:महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राउत और उनके भाई विधायक सुनील राउत को जान से मारने की धमकी देने के मामले पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मयूर शिंदे नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. कांजुरमार्ग पुलिस आरोपी मयूर शिंदे से पूछताछ कर रही है. यह जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है.

जानकारी के मुताबिक धमकी भरे फोन कॉल के बाद सांसद संजय राउत ने घटना की जांच को लेकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा था. इस पत्र के बाद पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की और बुधवार की रात साइबर पुलिस की मदद से कांजूरमार्ग पुलिस ने मयूर शिंदे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मयूर शिंदे फिलहाल पुलिस हिरासत में है और उसकी पूछताछ जारी है.

मनसे ने लगाया आरोप:महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना नेता संदीप देशपांडे और भाजपा विधायक नितेश राणे ने आरोप लगाया है कि मयूर शिंदे आरोपी विधायक सुनील राउत के करीबी रिश्तेदार हैं. उन्होंने इस साजिश का पर्दाफाश करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें-

आपको बता दें, कुछ दिन पहले सांसद संजय राउत और उनके भाई विधायक सुनील राउत को जान से मारने की धमकी वाला एक फोन कॉल वायरल हुआ था. धमकी में कहा गया, 'संजय राउत से कहो कि सुबह की प्रेस कॉन्फ्रेंस करना बंद कर दें. नहीं तो दोनों को गोली मार दी जाएगी. सामने वाला इस तरह की धमकी दे रहा था. इस मामले की शिकायत सुनील राउत ने कांजुरमार्ग थाने में दी थी. लिहाजा, सांसद संजय राउत ने गृह मंत्री/डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को इस संबंध में पत्र दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details