दिल्ली

delhi

Kanhaiyalal Murder Case: मुख्य चश्मदीद गवाह राजकुमार शर्मा का फिर हुआ ऑपरेशन

By

Published : Feb 15, 2023, 8:35 PM IST

उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiyalal Murder Case) के मुख्य गवाह राजकुमार शर्मा का दोबारा ऑपरेशन हुआ है. राजकुमार शर्मा को इससे पहले ब्रेन हेमरेज हुआ था.

Kanhaiyalal Murder Case
कन्हैयालाल हत्याकांड के चश्मदीद का ऑपरेशन

उदयपुर. बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य चश्मदीद गवाह राजकुमार शर्मा का एक बार फिर एमबी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ. पिछले महीनों राजकुमार शर्मा को ब्रेन हेमरेज हुआ था. इसके बाद एक बार ऑपरेशन हो चुका है. इसके बाद अब 10 फरवरी से राजकुमार शर्मा एमबी हॉस्पिटल में भर्ती थे. यहां इनका दोबारा ऑपरेशन किया गया है.

करीब 6 घंटे चला ऑपरेशनः उदयपुर में 28 जून को घटित बहुचर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड मामले के चश्मदीद गवाह राजकुमार शर्मा के ब्रेन हेमरेज का दोबारा से हुआ. करीब 6 घंटे तक ये ऑपरेशन चला. ऑपरेशन के बाद राजकुमार शर्मा की सेहत में सुधार बताया जा रहा है. इससे पहले पिछले साल 3 अक्टूबर को ब्रेन हेमरेज होने पर उन्हें एमबी अस्पताल भर्ती कराया गया था.

पढ़ें.Udaipur Murder Case Update : कन्हैयालाल हत्याकांड के दो फरार पाक आरोपियों सहित 11 के खिलाफ प्रसंज्ञान

3 अक्टूबर को हुआ था राजकुमार शर्मा का पहला ऑपरेशनः कन्हैया लाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह राजकुमार शर्मा का इससे पहले 3 अक्टूबर को ब्रेन हेमरेज होने पर ऑपरेशन किया गया था. इसके लिए राज्य सरकार ने कोरिडोर बनाकर जयपुर के एसएमएस अस्पताल से तीन डॉक्टरों की टीम उदयपुर भेजी थी. जयपुर से उदयपुर पहुंचे न्यूरो सर्जन डॉ मनीष अग्रवाल, डॉ राशिम कटारिया के नेतृत्व में एमबी अस्पताल में 4 घंटे ऑपरेशन चला था.

कौन है राजकुमार शर्माः उदयपुर शहर में 28 जून को घटित बहुचर्चित कन्हैया हत्याकांड मामले में राजकुमार शर्मा मुख्य चश्मदीद गवाह है. हत्याकांड के दिन राजकुमार शर्मा कन्हैया लाल साहू की दुकान में मौजूद थे. कन्हैया लाल की निर्मिम हत्या के बाद से राजकुमार शर्मा काफी तनाव में चल रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details