उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड (KanhaiyaLal Murder Case) का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है. 28 जून को दिनदहाड़े रियाज और गौस मोहम्मद ने मिलकर कन्हैया लाल साहू की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. जिसके बाद इस निर्मम हत्याकांड की गूंज विश्व भर में सुनाई दी थी. लेकिन एक बार फिर कन्हैयालाल हत्याकांड का मामला ट्विटर पर छाया हुआ है.
बुधवार सुबह से ही ट्विटर पर #KanhaiyaLalट्रेंड कर रहा है. दरअसल, कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर एक टीवी रियलिटी शो में एक सिंगर ने गाना गया है. इस गाना के जरिए उन्होंने हत्याकांड से जुड़े हुए सभी पहलुओं का जिक्र किया है.
पढ़ें-कन्हैयालाल हत्याकांड की घटना को बताया सरकार का फेलियर...PFI बैन के सवाल पर साधी चुप्पी
लोगों की अपनी भावनाएं हैं- इस पूरे मामले को लेकर कन्हैया लाल साहू के बड़े बेटे यश साहू ने कहा कि लोगों की अपनी भावनाएं हैं. हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन हमारे पिता के जाने का जो दर्द हमने झेला है वह आज भी हमें हर रोज कमी महसूस कराता है. यश ने कहा कि मैंने भी गाना सुना है, जो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. इस पूरे गाने में कट्टरता के खिलाफ और मेरे पापा का भी जिक्र किया गया है. जिस तरह से मेरे पिता की निर्मम हत्या की गई, इस जघन्य वारदात से हमारा परिवार आज भी सदमे से बाहर नहीं निकल पाया है.