दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रपति को टैग कर की मांग : कंगना को दिया पद्म पुरस्कार तुरंत वापस लें, कंगना के घर के बाहर प्रदर्शन - कंगना रनौत से पद्म पुरस्कार वापस ले

कंगना रनौत ने हाल ही एक टीवी कार्यक्रम में बयान दिया था कि भारत को असली आजादी 2014 में मिली जब पीएम नरेंद्र मोदी सत्ता में आए, 1947 में मिली आजादी तो भीख थी.

कंगना रनौत
कंगना रनौत

By

Published : Nov 12, 2021, 1:35 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 5:15 PM IST

नई दिल्ली. मुंबई :बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कुछ दिनों पहले आजादी को लेकर एक विवादित बयान दिया था. जिस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने नाराजगी जताई है. उन्होंने राष्ट्रपति भवन को ट्वीट करते हुए लिखा कि कंगना रनौत से पद्म पुरस्कार वापस ले लेना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कंगना के बयान को निंदनीय और चौंकाने वाला बताया. वहीं दूसरी ओर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता कंगना के खार इलाके में स्थित मुंबई स्थित घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके चलते पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.

बता दें, रनौत ने हाल ही एक टीवी कार्यक्रम में बयान दिया था कि भारत को असली आजादी 2014 में मिली जब पीएम नरेंद्र मोदी सत्ता में आए, 1947 में मिली आजादी तो भीख थी.

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने इसको लेकर तीन ट्वीट किए. उन्होंने लिखा कि निंदनीय और पूरे देश को चौंकाने वाला. सुश्री कंगना रनौत का बयान महात्मा गांधी, पंडित नेहरू और सरदार पटेल जैसे साहसी स्वतंत्रता सेनानियों और सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और कई अन्य क्रांतिकारियों के बलिदान का अपमान करता है. "माननीय @rashtrapatibhvn को सुश्री रनौत को दिया गया पद्म पुरस्कार तुरंत वापस लेना चाहिए. इस तरह के पुरस्कार देने से पहले मानसिक मनोचिकित्सीय मूल्यांकन किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे व्यक्ति राष्ट्र और उसके नायकों का अपमान न करें. 'प्रधानमंत्री को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए और राष्ट्र को बताना चाहिए कि क्या वह सुश्री रनौत के विचारों का समर्थन करते हैं? यदि नहीं, तो सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.'

पढ़ें:आजादी को लेकर कंगना रनौत की टिप्पणी पर बोले वरुण गांधी - इसे पागलपन कहूं या देशद्रोह

हाल ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभिनेत्री कंगना रनौत को राष्ट्रपति भवन में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था. कंगना के ताजा बयान पर भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी उन्हें खरी-खोटी सुनाई हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, कि आखिर वे हजारों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी को भीख कैसे बता सकती हैं. बता दें कि कंगना के इन्हीं भड़काउ बयानों के चलते ट्विटर पहले ही उनका अकाउंट बंद कर चुका है.

वहीं, एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भी इसको लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को हर हाल में कंगना से पद्म पुरस्कार वापस लेना चाहिए. इसके अलावा मुंबई से आम आदमी पार्टी की नेता प्रीति शर्मा मेनन ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि कंगना से हर हाल में यह पुरस्कार वापस लेना चाहिए.

Last Updated : Nov 12, 2021, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details