नई दिल्ली. मुंबई :बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कुछ दिनों पहले आजादी को लेकर एक विवादित बयान दिया था. जिस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने नाराजगी जताई है. उन्होंने राष्ट्रपति भवन को ट्वीट करते हुए लिखा कि कंगना रनौत से पद्म पुरस्कार वापस ले लेना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कंगना के बयान को निंदनीय और चौंकाने वाला बताया. वहीं दूसरी ओर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता कंगना के खार इलाके में स्थित मुंबई स्थित घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके चलते पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
बता दें, रनौत ने हाल ही एक टीवी कार्यक्रम में बयान दिया था कि भारत को असली आजादी 2014 में मिली जब पीएम नरेंद्र मोदी सत्ता में आए, 1947 में मिली आजादी तो भीख थी.
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने इसको लेकर तीन ट्वीट किए. उन्होंने लिखा कि निंदनीय और पूरे देश को चौंकाने वाला. सुश्री कंगना रनौत का बयान महात्मा गांधी, पंडित नेहरू और सरदार पटेल जैसे साहसी स्वतंत्रता सेनानियों और सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और कई अन्य क्रांतिकारियों के बलिदान का अपमान करता है. "माननीय @rashtrapatibhvn को सुश्री रनौत को दिया गया पद्म पुरस्कार तुरंत वापस लेना चाहिए. इस तरह के पुरस्कार देने से पहले मानसिक मनोचिकित्सीय मूल्यांकन किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे व्यक्ति राष्ट्र और उसके नायकों का अपमान न करें. 'प्रधानमंत्री को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए और राष्ट्र को बताना चाहिए कि क्या वह सुश्री रनौत के विचारों का समर्थन करते हैं? यदि नहीं, तो सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.'