लखनऊ :अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छायी रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर एक नया विवाद सामने आ रहा है. अभिनेत्री कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Former Prime Minister Indira Gandhi) की ओर से लगाए गए आपातकाल (Emergency) पर फिल्म बनाये जाने की चर्चा के बीच कांग्रेसी और भाजपा नेताओं के बीच सियासी जंग शुरू हो गयी है. एक तरफ जहां कांग्रेसी इमरजेंसी नाम की फिल्म की शूटिंग न होने देने का दावा करने के साथ ही कंगना को प्रयागराज में न घुसने देने की धमकी दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेताओं ने इमरजेंसी पर फिल्म बनाये जाने का स्वागत करते हुए कंगना को पूरी सुरक्षा दिए जाने की बात कह रहे हैं. ऐसे में कंगना के इस फिल्म की शूटिंग शुरू होती है तो कांग्रेस और भाजपा के बीच घमासान मचना भी तय है.
कंगना रनौत की अगली फिल्म 'इमरजेंसी' पर सियासी घमासान, कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने - kangana ranaut
अभिनेत्री कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) आपातकाल (Emergency) फिल्म पर काम कर रही है. जिसपर सियासी घमासान शुरू हो गया है. कांग्रेसी कंगना को प्रयागराज में घुसने नहीं देने की धमकी दे रहे हैं. वहीं भाजपा नेता कंगना को पूरी सुरक्षा दिए जाने की बात कह रहे हैं.
कांग्रेस नेता ने कंगना रनौत को बताया पीएम की 'तोती'
इमरजेंसी नाम की फिल्म बनाये जाने की चर्चा के बीच ही कांग्रेस नेता कंगना पर तमाम आरोप लगाते हुए उन्हें सरकार की जासूस बता रहे है. कांग्रेस के नेता बाबा अभय अवस्थी का कहना है कि कंगना रनौत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जासूसी करती हैं. इसी वजह से कंगना ने यह भी कहा है कि राजा को जासूस रखने का अधिकार है. कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ दिनों पहले कंगना रनौत ने आयरन लेडी नाम से फिल्म बनाने की बात कही थी, लेकिन यूपी चुनाव को देखते हुए सरकार के इशारे पर ही कंगना ने अपना फैसला बदला और अब इमरजेंसी नाम से फिल्म बनाने की तैयारी कर रही हैं. यहां तक कांग्रेस नेता अभय अवस्थी ने कंगना रनौत को प्रधानमंत्री की तोती तक कह दिया है. बाबा अभय अवस्थी का कहना है कि कंगना आयरन लेडी नाम से फिल्म बनाएंगी तो ठीक है. लेकिन अगर कंगना ने इमरजेंसी पर कोई फिल्म बनाने की सोची और उसके लिए वो प्रयागराज आई तो उन्हें शहर में घुसने भी नहीं दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि की किसी तरह से सरकार के दम पर कंगना प्रयागराज में आ भी जाती हैं तो उन्हें इमरजेंसी नाम की फिल्म की शूटिंग नहीं करने दी जाएगी.
इमरजेंसी जैसे कलंक को लोगों को जानने का अधिकार
एक तरफ जहां कांग्रेसी इमरजेंसी पर फिल्म बनाये जाने की बात से आक्रोशित हैं, वही भाजपा के नेता काफी खुश हैं. भाजपा नेता आशीष गुप्ता का कहना है कि कंगना रनौत एक बेहतरीन अदाकारा हैं और वो समाज व देश से जुड़े मुद्दों पर फिल्में बनाती आई हैं. अब वो देश के सबसे बड़े कलंक इमरजेंसी पर फिल्म बना रही हैं तो उसका स्वागत है. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी जैसे कलंक को देश के लोगों को जानने का अधिकार भी है. उन्होंने यह कहा कि इंदिरा गांधी की तमाम उपलब्धियों को कांग्रेसी नेता गिनाते रहते हैं तो आपातकाल लगाने के उनके फैसले को छिपाना क्यों चाहते हैं.क्यों इमरजेंसी के हालातों को जनता को जानने नहीं देना चाहते हैं. आशीष गुप्ता का कहना है कि कंगना फिल्म बनाने के लिए प्रयागराज आएंगी तो उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
कांग्रेस के गुंडों से डरने की जरूरत नहीं
बीजेपी नेता आशीष गुप्ता का साफ कहना है कि कंगना फिल्म की शूटिंग करने के लिए बेफिक्र होकर संगम नगरी आएं उन्हें कांग्रेस के गुंडों से डरने से कोई जरूरत नहीं है. यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार है, यहां पर कानून के दायरे में रहकर हर सही काम किया जा सकता है, उसे करने से कोई भी रोक नहीं सकता है.अगर कंगना रनौत को फिल्म की शूटिंग के लिए किसी तरह की मदद की जरूरत होगी तो योगी सरकार वो मदद भी करेगी. क्योंकि उत्तर प्रदेश की सरकार प्रदेश में फिल्म इंडस्ट्री को भी बढ़ावा देने का काम कर रही है. ऐसे में इमरजेंसी फिल्म की शूटिंग के दौरान पूरे यूपी में कंगना और उनकी टीम को किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.
फिल्म की शूटिंग से पहले कंगना आ सकती हैं प्रयागराज
चर्चा है कि इमरजेंसी फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले कंगना रनौत प्रयागराज आएंगी. यहां पर वो आनंद भवन और इंदिरा गांधी से जुड़े हुए स्थानों पर जाएंगी. आनंद भवन व स्वराज भवन में जाकर इंदिरा गांधी से जुड़ी हुई वस्तुओं को नजदीक से देखकर उसे अपने किरदार में उतारने की कोशिश करेंगी. इस फिल्म को कंगना खुद ही डायरेक्ट भी करेंगी. इसी वजह से वो प्रयागराज में इंदिरा गांधी से जुड़ी हुई वस्तुओं को नजदीक से देखने व समझने के साथ ही अनुभव करने के लिए आ सकती हैं. फिलहाल कंगना के इस फिल्म की शूटिंग कब से शुरू होगी, कंगना प्रयागराज कब जाएंगी ये तय नहीं हैं, हालांकि बताया जा रहा है कि अगस्त के आखिरी दिनों में कंगना रनौत प्रयागराज आ सकती हैं.
इसे भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर को लेकर फिर सुर्खियों में कंगना
इमरजेंसी नाम की ये फिल्म अभी बनाये जाने की चर्चा शुरू होने पर ही इतना सियासी घमासान मच गया है तो जब इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी तब क्या होगा. इसका अंदाजा अभी से लगाया जा सकता है. बहरहाल इमरजेंसी फिल्म के बनने की चर्चा के दौरान ही ये देश भर में चर्चा का विषय बन गई है.