हैदराबाद: फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने महात्मा गांधी और स्वतंत्रता आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर अन्नदाताओं को कथित तौर पर खालिस्तानी करार दिया था. उनके इस बयान का काफी विरोध भी हुआ. हाल ही में अपने उपर केस दर्ज के मामलों के बीच अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बोल्ड तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ कंगना का कैप्शन चारों तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है.
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बोल्ड तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अभिनेत्री ब्लैक कलर की बैकलेस ब्रालेट में दिखाई दे रही हैं. इस ड्रेस के साथ ही उन्होंने ब्लैक कलर की स्कर्ट पहनी हुई है, तस्वीर में आप देख सकते है कि कंगना के हाथ में एक ग्लास नजर आ रहा है, वहीं, टेबल पर एक हाथ रखकर खड़ी दिखाई दे रही हैं. इस दौरान कंगना कैमरे की तरफ देखकर पोज देती दिखाई दे रही है. फोटो शेयर कर कंगना ने कैप्शन में लिखा- 'नया दिन नई एफआईआर...अगर वे लोग मुझे अरेस्ट करने आएं तो घर पर मेरा मूड कुछ ऐसा है'
यूं ही कंट्रोवर्सी क्वीन नहीं हैं कंगना