मंगलुरु :कंबाला के उसेन बोल्ट के नाम से प्रसिद्ध कंबाला रेसर श्रीनिवास गौड़ा को फोन पर धमकी दी गई है. गौड़ा के अनुसार एक व्यक्ति ने उन्हें फोन पर धमकी दी और अपशब्दों का इस्तेमाल किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा, वह उन्हें कंबाला का इतिहास सिखाएगा, कंबाला भैंसों की एक वार्षिक दौड़ है.
धमकी भरी बातचीत का ऑडियो-क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फोन करने वाले ने अपना नाम प्रशांत बंगेरा बताया है, जो कि एक जातीय संगठन से जुड़ा है. प्रशांत बंगेरा ने गौड़ा से शहर में उसके कार्यालय में मिलने के लिए बोला. गौड़ा ने उससे मिलने में असमर्थता प्रकट की और कहा कि वे मूडबिदरी में मुलाकात कर सकते हैं. जो 34 किलोमीटर दूर है.
इसके बाद प्रशांत बंगेरा ने कहा, मैं आउंगा, लेकिन जब तुम आओ तो खुद को बचा लेना और अपने प्रशंसकों को साथ लेकर आना. धमकी मिलने के बाद गौड़ा ने पुलिस में शिकायत की.
इसे भी पढ़े-बीएस येदियुरप्पा ने पीएम मोदी से खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पद छोड़ने की पेशकश की : सूत्र