दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता बनर्जी से मिले कमलनाथ, कहा- 2024 के चुनाव पर कोई चर्चा नहीं - ममता का दिल्ली दौरा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. मंगलवार को उन्होंने कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की. चर्चा है कि ममता लोकसभा चुनाव-2024 से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कवायद में जुट गई हैं. ऐसे में कांग्रेस नेताओं से उनकी मुलाकात भी इसी का हिस्सा माना जा रहा है.

ममता बनर्जी से मिले कमलनाथ
ममता बनर्जी से मिले कमलनाथ

By

Published : Jul 27, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Jul 27, 2021, 6:55 PM IST

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (Chief Minister of West Bengal) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के दिल्ली दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस नेता (Congress leader) और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (MP ex-cm Kamalnath) ने उनसे मुलाकात की है. यह मुलाकात ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी के साउथ एवेन्यू स्थित आवास पर हुई. लगभग एक घंटे चली मुलाकात के बाद ममता और कमलनाथ दोनों साथ बाहर आए.

मीडिया से बातचीत में कमलनाथ ने कहा कि ममता से उनके बहुत पुराने संबंध हैं. मुलाकात के दौरान उन्होंने देश के ज्वलंत मुद्दों पर उनके साथ चर्चा की है जिसमें महंगाई और किसानों का मुद्दा सबसे प्रमुख है.

ममता बनर्जी से मिले कमलनाथ

पढ़ें :असम-मिजोरम हिंसा पर बोले राहुल गांधी, गृह मंत्री ने देश को फिर किया निराश

बताया जा रहा है कि ममता 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कवायद में जुट गई हैं. कांग्रेस नेताओं से उनकी मुलाकात भी इसी का हिस्सा है. हालांकि, कमलनाथ ने कहा कि 2024 चुनाव को लेकर ममता से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है.

ममता कांग्रेस के दो अन्य नेताओं से भी मिल रही हैं. आनंद शर्मा और अभिषेक मनु सिंघवी से भी मंगलवार को दिल्ली में उनकी मुलाकात होनी है. वहीं, आज राकंपा प्रमुख शरद पवार और शिवसेना नेता संजय राउत कल दिल्ली में ममता से मुलाकात कर सकते हैं. पवार और राउत की मुलाकात अलग-अलग होगी. इसके अलावा ममता की सबसे अहम मुलाकात आज चार बजे प्रधानमंत्री से होनी है.

Last Updated : Jul 27, 2021, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details