भोपाल : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि भाजपा लाशों पर राजनीति कर रही है. साथ उन्होंने सीएम शिवराज चौहान को हेलीकॉप्टर लेकर प्रत्येक जिले का दौरा करने की सलाह दी.
उन्होंने कहा कि ऐसा कोई अस्पताल नहीं है, जिसमें दवा, इंजेक्शन, ऑक्सीजन, एम्बुलेंस या बिस्तर पर्याप्त हों और सीएम कह रहे हों कि सब कुछ पर्याप्त है. पिछले तीन महीनों से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया कोविड 19 की दूसरी लहर को लेकर एलर्ट कर रहे थे.