भोपाल। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से ही देश की सियासत गरम हो गई है. वहीं मध्यप्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में बयान दिया. कमलनाथ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इस हत्याकांड को लेकर स्वतः संज्ञान लेना चाहिए. कमलनाथ ने घटना को लेकर कहा कि बड़े दुख की बात है कि खुले आम यूपी में हत्याएं हो रही हैं.कमलनाथ ने कहा ये क्या इशारा करते हैं कि हमारी कानून व्यवस्था क्या है, देश और उत्तर प्रदेश में राजनीति हो रही है, मर्डर हो रहे हैं. एक दिन बेटे का एनकाउंटर होता है, दूसरे दिन उसके पिता को मार दिया जाता है. यह सभी को सोचने की बात है. सिर्फ मुझे नहीं, बल्कि पूरे देश और समाज को सोचने की बात है. कमलनाथ ने सवाल किया कि आखिर हमारे उत्तर प्रदेश और देश को कहां घसीटा जा रहा है. यह घटना उत्तर प्रदेश में हुई है, जो सबसे बड़ा प्रदेश है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं सोचता हूं कि मामले में सुप्रीम कोर्ट संज्ञान ले और इसकी जांच कराए.
कमलनाथ ने कहा मलिक के इंटरव्यू से खुलासा:पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा भूतपूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का इंटरव्यू सभी ने पढ़ा है. उनका पूरा इंटरव्यू 1 घंटे 9 मिनिट का देख लीजिए. वे इतने साल बीजेपी में रहे. ऐसे राज्यों में राज्यपाल रहे, जो बहुत नाजुक हैं. उन्होंने जो कहा यह बहुत बड़ा खुलासा है. यह पर्दाफाश करता है और यही सच्चाई है, लेकिन इसे कहीं नहीं दिखाया जाएगा, लेकिन यह कब तक दबेगा. उत्तरप्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ के बयान को लेकर कमलनाथ ने कहा कि इस घटना को लेकर बहुत सारी बातें मीडिया में नहीं आ रहीं है. यह तो मीडिया को भी मिट्टी में मिलाना चाहते हैं.