भोपाल :कोरोना के भारतीय वैरिएंट वाले बयान पर फंसे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर पर भाजपा पर हमला बोला है.
उन्होंने कहा, जब मैं डेटा की मांग करता हूं, तो वह एफआईआर दर्ज करते हैं, जब मैं कहता हूं भारत महान और हमें यह कहते हुए गर्व हुआ, लेकिन अब स्थिति 'भारत महान' पर आ गई है, वो मुझे देशद्रोही बुलाते हैं, श्मशान घाट कई शव पहुंचे और इसके आकंड़े भी उपलब्ध हैं, उन्हें इसका खुलासा करना चाहिए, क्या कठिनाई है ?
ये भी पढे़ं : Vaccine Crises in Delhi: केंद्र की वजह से नहीं मिल रही वैक्सीन, सामने रखें डाटा: सिसोदिया
पूर्व सीएम ने आगे कहा, 'जब ऐसी कोई मांग करता हूं, तो वह कहते हैं कि मैं राजनीति कर रहा हूं, जब मैं टीकों की बात करता हूं और यह जानकारी मांगता हूं कि सभी को खुराक किसने दी, तो इसमें क्या गलत है? वो कहते हैं मैं लाशों पर राजनीति कर रहा हूं. यह आलोचना नहीं, सच्चाई है.'
क्या है मामला
बता दें, मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा उज्जैन में शनिवार को दिए गए कोविड-19 संबंधी कथित विवादित बयान को लेकर रविवार शाम यहां अपराध शाखा थाने में मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि भाजपा के भोपाल जिला अध्यक्ष सुमीत पचौरी और भोपाल के दो विधायकों विश्वास सारंग एवं रामेश्वर शर्मा सहित अन्य पार्टी नेताओं की शिकायत पर कमलनाथ के खिलाफ भादंसं की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 के तहत यह प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
जब अधिकारी से सवाल किया गया कि कमलनाथ पर किस आधार पर मामला दर्ज किया गया है, तो पुलिस अधीक्षक (भोपाल मुख्यालय) रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्राथमिकी भाजपा द्वारा की शिकायत के साथ पेन ड्राइव में दी गई दो वीडियो के आधार पर दर्ज की गई है. हालांकि, उन्होंने इस पर विस्तृत ब्योरा देने से इनकार कर दिया.
ये भी पढे़ं : MIS-C Alert ! दिल्ली में कोरोना के बाद बच्चों में फैली ये खतरनाक बीमारी, अब तक 100 मामले
कमलनाथ के बयान पर क्या बोली भाजपा
भाजपा नेताओं ने अपने ज्ञापन में यह भी कहा है, 'कमलनाथ ने झूठा आरोप लगाया कि सरकार लाखों लोगों की मौत का आंकड़ा छिपा रही है, उनका यह बयान जनता में भय उत्पन्न करने वाला है, जो कि आपराधिक कृत्य की श्रेणी में आता है.'