नई दिल्ली: राजस्थान में 'एक व्यक्ति, एक पद' के फॉर्मूले के सफल कार्यान्वयन के बाद, कांग्रेस अब इसे अन्य राज्यों में भी अपनाने पर विचार कर सकती है. सोमवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास 10 जनपथ पर मुलाकात की. इस बैठक में एमपी कांग्रेस प्रभारी मुकुल वासनिक भी मौजूद थे.
राजस्थान में कैबिनेट फेरबदल के दौरान कांग्रेस ने यह फॉर्मूला अपनाया था. वहां रघु शर्मा, हरीश चौधरी और गोविंद डोटासरा को अपने पदों से इस्तीफा देना पड़ा क्योंकि वे क्रमशः गुजरात कांग्रेस प्रभारी, पंजाब कांग्रेस प्रभारी और राजस्थान कांग्रेस प्रमुख का पद भी संभाल रहे थे.