दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तो क्या कमलनाथ के हाथ में होगी कांग्रेस की कमान ?

मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने आज दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की. चर्चा है कि कमलनाथ को पार्टी में कोई महत्वपूर्ण भूमिका मिल सकती है.

By

Published : Jul 15, 2021, 3:27 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 5:59 PM IST

दिल्ली में सोनिया गांधी से मिले कमलनाथ
दिल्ली में सोनिया गांधी से मिले कमलनाथ

भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) दिल्ली में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की. चर्चा है कि कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of Congress) बनाया जा सकता है. वहीं, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. हालांकि, पार्टी की ओर से इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है.

जानकारी के मुताबिक, सोनिया के आवास 10 जनपथ पर हुई इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी मौजूद थीं। सूत्रों का कहना है कि इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस और मौजूदा राजनीति से जुड़े घटनाक्रमों को लेकर चर्चा हुई है. इस दौरान बैठक में प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) भी मौजूद रहीं.

दिल्ली में सोनिया गांधी और कमलनाथ की बैठक

पढ़ें :उत्तराखंड : राहुल ने की चुनाव पर चर्चा, प्रदेश अध्यक्ष को लेकर फंसा पेंच

कमलनाथ ने सोनिया से ऐसे समय में मुलाकात की है, जब पार्टी की पंजाब इकाई (Punjab Unit) में कलह को दूर करने के लिए कवायद तेज हो गई है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने भी पिछले दिनों पार्टी आलाकमान के साथ लंबी बैठक की थी.

Last Updated : Jul 15, 2021, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details