भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) दिल्ली में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की. चर्चा है कि कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of Congress) बनाया जा सकता है. वहीं, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. हालांकि, पार्टी की ओर से इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है.
जानकारी के मुताबिक, सोनिया के आवास 10 जनपथ पर हुई इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी मौजूद थीं। सूत्रों का कहना है कि इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस और मौजूदा राजनीति से जुड़े घटनाक्रमों को लेकर चर्चा हुई है. इस दौरान बैठक में प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) भी मौजूद रहीं.