भोपाल। चुनाव प्रचार के आखिरी घंटों में लगातार चुनावी सभाएं कर रहे पूर्व सीएम कमलनाथ सवाल के जवाब में भी सवाल करते हैं. पूछते हैं आप ये बताइए कि बीजेपी के शिवराज के नाम पर वोट मांगने में इतनी शर्म क्यों आती है. फिर कहते हैं बीजेपी को अपने होर्डिंग में बारह चेहरे क्यों लगाने पड़े, गुटबाजी नहीं थी, तो एक चेहरे पर चुनाव लड़ लेते. कमलनाथ भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहते हैं. इस प्रदेश का हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या गवाह.
शिवराज सरकार ने इस प्रदेश को घोटालों की पहचान दे दी है. कमलनाथ फेहरिस्त गिनाते हुए नाम लेते हैं... व्यापम घोटाला, डंपर घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला, आरक्षक भर्ती घोटाला, सिंहस्थ घोटाला, महाकाल लोक घोटाला, नर्सिंग कॉलेज घोटाला यही सब शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश को दिया है. हिंदुत्व पर भी खुलकर बोले कमलनाथ और कहा कि मैं हिंदुत्व या सॉफ्ट हिंदुत्व या सुपर हिंदुत्व ऐसी किसी शब्दावली पर कोई टिप्पणी नहीं करता. मुझे भाजपा से हिंदू होने का सर्टिफिकेट लेने की कोई जरुरत नहीं है. ईटीवी भारत से एक्सक्सूलिव बातचीत में कमलनाथ ने बेबाकी से हर सवाल का जवाब दिया.
सवाल- चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़े जाते हैं. पर कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को एमपी में सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बना दिया है?
जवाब-मध्य प्रदेश की जनता राज्य की भ्रष्टाचार और कमीशन की इस व्यवस्था में परिवर्तन चाहती है. इस प्रदेश में हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या गवाह है. क्या आप भ्रष्टाचार को चुनावी मुद्दा नहीं मानती हैं? वैसे यह चुनाव मध्य प्रदेश की जनता भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने, महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या, जैसे मुद्दों के खिलाफ खुद लड़ रही है. मध्य प्रदेश का प्रत्येक मतदाता भाजपा की इस भ्रष्ट और 50 प्रतिशत कमीशनवाली सरकार को उखाड़ फेंकना चाहता है.
यह चुनाव मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है. मुझे नौजवानों के भविष्य और रोजगार की चिंता है. महिलाओं की सुरक्षा की चिंता है. किसानों के सम्मान की चिंता है. इसलिये मध्य प्रदेश की 8.5 करोड़ जनता इस चुनाव में सच्चाई के साथ खड़ी है. जनता कांग्रेस के साथ है. कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और जनहित में काम करना हमारी पहली और आखिरी प्राथमिकता है. कांग्रेस पार्टी किसानों के लिये कर्ज माफी करेगी, गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 2600 रुपए प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 2500 रुपए प्रति क्विंटल करेगी. 100 यूनिट तक बिजली माफ और 200 यूनिट तक बिजली हाफ कीमत पर देगी.
सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करेगी. कांग्रेस सरकार ने ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया था. जिसे भाजपा ने खत्म कर दिया. हम फिर से ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देंगे. हम 2 लाख सरकारी खाली पड़े पदों पर नियुक्तियां करेंगे. हर परिवार को 25 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा. महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए और ₹500 में गैस सिलेंडर देंगे. हम इन सब घोषणाओं पर अमल करेंगे, क्योंकि ऐसा करना किसी भी कल्याणकारी राज्य का दायित्व है.
सवाल- बीजेपी ये मान रही है कि लाड़ली बहना योजना कमाल दिखा जाएगी. आपने अभी गारंटी दी है. शिवराज सरकार में तो वोटिंग के महीने तक बहनों के खाते में पैसा आ रहा है. फिर शिवराज के सभाओं में भावनात्मक सवाल भी हैं.
जवाब- भाजपा केवल तीन चीजो पर विश्वास करती है. प्रचार, अत्याचार और भ्रष्टाचार कोविड के दौरान जब जनता संकट में थी, तो भाजपा और शिवराज सिंह चौहान को लाड़ली बहनों की याद नहीं आयी. बीते 18 सालों में उन्हें लाड़ली बहनों और नौजवानों की याद नहीं आयी. आज जब भाजपा को हार का डर सता रहा है, तो कांग्रेस की नकल करके लाड़ली बहना योजना ले आएं हैं. कांग्रेस सरकार में 1 जनवरी 2024 से नारी सम्मान योजना के अन्तर्गत 1500 रुपये प्रतिमाह और 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जायेगा.
आप देखिये कोविड में भाजपा में पोषण आहार परिवहन घोटाला किया गया. शिवराज सिंह चौहान सरकार ने मध्य प्रदेश की पहचान घोटालों से बना दी है. व्यापम घोटाला, डंपर घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला, आरक्षक भर्ती घोटाला, सिंहस्थ घोटाला, महाकाल लोक घोटाला, नर्सिंग कॉलेज घोटाला यही सब शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश को दिया है. मध्य प्रदेश की जनता भोली है पर वो समझदार भी बहुत है. वह भाजपा का ध्यान भटकाने की कलाकारी को अच्छे से समझती है.
सवाल- एक तरफ अकेले कमलनाथ का चेहरा दूसरी तरफ पीएम मोदी समेत 11 खिलाड़ियों की टीम.....ये कांग्रेस की मजबूती है या बीजेपी की हर हाल में चुनाव जीतने की जिद.