चेन्नई :अभिनेता और नेता कमल हासन की पार्टी मक्क्ल नीधि मय्यम (एमएनएम) तमिलनाडु विधानसभा के लिए छह अप्रैल को होने वाले चुनाव में 154 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं कमल हासन कोयंबटूर साउथ सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
तमिलनाडु : दक्षिण कोयंबटूर सीट से चुनाव लड़ेंगे अभिनेता कमल हासन - दक्षिण कोयंबटूर सीट से चुनाव लड़ेंगे अभिनेता कमल हासन
तमिलनाडु विधानसभा में एमएनएम 154 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी. कमल हासन कोयंबटूर साउथ सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. ये एलान शुक्रवार को किया गया.
कमल हासन
पढ़ें- एडीएमके गठबंधन से बाहर हुआ डीएमडीके, कमल हासन ने बढ़ाया हाथ
तमिलनाडु विधानसभा के लिए छह अप्रैल को 234 सीटों पर चुनाव होने हैं.