दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु चुनाव : कमल हासन 154 सीटों पर ठोकेंगे ताल, कल जारी करेंगे पहली सूची

तमिलनाडु विधान सभा चुनाव में कमल हासन की पार्टी मक्क्ल नीधि मय्यम 154 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कमल हासन ने कहा है कि उम्मीदवारों की पहली सूची कल पूर्वाह्न 9 बजे जारी की जाएगी. पढ़ें विस्तार से...

kamal-haasan-party
kamal-haasan-party

By

Published : Mar 9, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 5:58 PM IST

चेन्नई : अभिनेता और नेता कमल हासन की पार्टी मक्क्ल नीधि मय्यम (एमएनएम) ने अपने दो सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे का काम पूरा कर लिया है. तमिलनाडु विधानसभा के लिए छह अप्रैल को होने वाले चुनाव में एमएनएम, 234 में से 154 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

एमएनएम ने सरतकुमार की आल इंडिया समतुवा मखल काची और इंडिया जननायक काची के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. कमल हासन ने कहा है कि उम्मीदवारों की पहली सूची बुधवार पूर्वाह्न 9 बजे जारी की जाएगी.

पढ़ें-प्रतिष्ठा का सवाल बनी नंदीग्राम सीट : 10 मार्च को ममता, दो दिन बाद शुभेंदु भरेंगे पर्चा

पिछली रात हुए सीटों के बंटवारे के अनुसार एआईएसएमके और आईजेके 40-40 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.

Last Updated : Mar 9, 2021, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details